अररियाःबिहार के अररिया में युवक की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. मक्के के खेत में 20 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के पलासी थाना क्षेत्र के चहटपुर पंचायत अंतर्गत जोगजान भाग के पास का है, जहां निर्माणाधीन पुल के पास मकई के खेत में युवक का शव बरामद किया गया. एसडीपीओ के अनुसार युवक की हत्या की गई है.
यह भी पढ़ेंःUnsolved Cases : बिहार के चर्चित Kidnapping केस, आज भी हैं अनसुलझे, हर केस आपको हैरान कर देगा
मकई खेत में मिला शवःपलासी थाना क्षेत्र के चहटपुर पंचायत अंतर्गत जोगजान भाग के पास निर्माणाधीन पुल के पास मकई खेत से बीस वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. इसकी जानकारी तब मिली जब स्थानीय किसान मकई के खेत में खाद का छिड़काव करने गए थे. जैसे ही किसान ने खेत में युवक का शव देखा तो शोर मचाया, जिससे कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. देखते-देखते यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. शव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
युवक की नहीं हो पाई पहचानः सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. उसकी फोटो ग्रुप में डाल दिया गया है. चहटपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सोएब आलम ने कहा कि किसान के माध्यम से मकई के खेत में एक युवक के शव होने की जानकारी मिली. इस बात को लेकर आस-पास के गांव में युवा के पहचान के लिए उसकी तस्वीर भेजी गई है ताकि युवक का शिनाख्त हो सके.
"प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. जहां से शव बरामद हुआ है, वहां से एक चाकू भी बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा. शव की पहचान कराई जा रही है."-पुष्कर कुमार, एसडीपीओ