बिहार

bihar

अररिया में भारी बारिश से सड़कों में कटाव शुरू, आवागमन में हो रही समस्या

By

Published : Oct 20, 2021, 2:21 PM IST

अररिया में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही नदियों का जलस्तर बढ़ने से सड़कों का कटाव भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.

dfb
fbg

अररिया:बिहार के अररिया जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है लेकिन दूसरी ओर बारिश(Heavy Rain In Araria) के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात ये हो गए है कि बकरा और परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सड़कों की कटाव तेजी से हो रही है. जिसके वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:जज्बे को सलाम: मतदान केंद्रों पर पहुंची महिला वोटरों ने कहा- 'एक दिन भीग भी गए तो कोई बात नहीं'

जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बकरा और परमान नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. नदियों में जलस्तर में अचानक से वृद्धि होने से कई इलाकों में पानी भी प्रवेश कर गया है. सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव जोकीहाट प्रखंड में पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार

बकरा नदी के उफान से मटियारी पंचायत की सड़कें लगभग आधा कट चुकी है. सड़क में तेजी से हो रही कटान के कारण लोगों को भय सताने लगा है. वहींं, दूसरी ओर एनएच-327 ई पर बने भंगिया डायवर्शन पर भी परमान नदी का पानी चढ़ जाने से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और बारिश की संभावना दिख रही है. बारिश के बाद शहर के विभिन्न गली-मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जगह-जगह गड्ढे में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. पानी भर जाने से राहगीरों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है.

बता दें कि बीते मंगलवार को भी जिले के आश्रम मोहल्ले की सड़कों के साथ गलियों, कोशी कॉलोनी, रहिकाटोला, आजाद नगर, इस्लामनगर, जहांगीर टोला, मिरटोला, चित्रगुप्त नगर, खरैया बस्ती, जयप्रकाश नगर के कुछ इलाकों में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस कारण लोगों का आवागमन बाधित रहा. स्थानीय ने बताया कि नगर परिषद के माध्यम से यदि समय-समय पर नालों की सफाई कराई जाती, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details