बिहार

bihar

अररिया: कोरोना को मात देकर घर लौटे RJD विधायक शाहनवाज आलम

By

Published : Jul 8, 2020, 5:12 PM IST

आरजेडी विधायक शाहनवाज आलम कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर और कर्मियों को धन्यवाद दिया है.

araria
आरजेडी विधायक शाहनवाज आलम

अररिया: जोकीहाट से आरजेडी विधायक शाहनवाज आलम पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. अब वे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

घर जाने की अनुमति
बुधवार को उनकी अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया. जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है. विधायक शाहनवाज आलम ने बताया कि चुनाव को लेकर मैं क्षेत्र में घूमता रहता था, उसी समय मेरी तबीयत बिगड़ी थी.

डॉक्टरों को दिया धन्यवाद
विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल आकर मैंने कोरोना की जांच करायी थी, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. डॉक्टरों की सलाह पर आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था. जहां डॉक्टरों ने मेरी बेहतर देख-रेख की. आज उसी का परिणाम है कि मैं स्वास्थ हूं. उन्होंने कहा कि मैं यहां के सभी डॉक्टरों के साथ कर्मियों का धन्यवाद करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details