बिहार

bihar

क्वारेंटाइन सेंटर में खराब खाना मिलने से नाराज मजदूरों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने की जांच की मांग

By

Published : May 15, 2020, 7:38 PM IST

प्रवासी मजदूरों को नमक-भात देने के मामले पर जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम ने सरकार से मामले में जांच की मांग की है.

araria
araria

अररियाः जिले के क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जोकीहाट के क्वारेंटाइन सेंटर में बेंगलुरु से पहुंचे सौ से ज्यादा प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. जो खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं होने की वजह से नाराज हैं. मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वहां के वीडियो को ट्वीट करते हुए सरकार की घोर निंदा की है.

खाने के लिए दिया जा रहा नमक-भात
बताया जा रहा है कि मजदूरों को यहां खाने के लिए सिर्फ नमक-भात दिया जा रहा है. क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक शाहनवाज आलम को दी. विधायक ने मौके पर पहुंचकर खाने की व्यवस्था देखकर पदाधिकारियों से इसका जवाब मांगा. जिसका कोई ठोस जवाब नहीं मिला.

देखें रिपोर्ट

'सरकार की नाकामी'
मामले पर जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि उन्हें खाने के नाम पर सिर्फ चावल और नमक दिया गया जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए लोगों के शरीर में इम्यूनिटी की जरूरत होती है और पौष्टिक आहार चाहिए. ऐसी स्थिति में इस तरह का खाना दिया जाना सरकार की नाकामी साबित करता है. विधायक ने कहा कि मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details