बिहार

bihar

अररिया में सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूटे पांच लाख रुपए

By

Published : Nov 14, 2022, 9:25 PM IST

अररिया में सीएसपी संचालक से लूट की वारदात हुई है. बदमाशों ने उसे गोली मारकर 5 लाख रुपए लूट (Gun shot in Araria) लिए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गोली लगने से सीएसपी संचालक जख्मी है. पढ़ें Araria Crime News -

अररिया में सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूटे पांच लाख रुपए
अररिया में सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूटे पांच लाख रुपए

अररिया: बिहार के अररिया में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. उन्होंने बीच सड़क पर सीएसपी संचालक को गोली मारकर 5 लाख की लूट (Loot With CSP Operater in Araria ) की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित का नाम विक्रम कुमार विश्वास है, उसे गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है. लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. अपराधियों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब अररिया में बैंक से कैश निकालकर बाइक से पैकटोला देवरिया सीएसपी लौट रहा था. उसके पास 5 लाख 10 हजार रुपए थे. बदमाशों ने उसे गोली मारकर सारा कैस लूट लिया. नगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में विक्रम कुमार सीएसपी चलाता है.

ये भी पढ़ें- पटना में हर्ष फायरिंग: बर्थडे पार्टी में ठुमके पर हुई ठांय-ठांय, दो को लगी गोली

मामला पॉलिटेक्निक चौक रामपुर कोदरकटी के पास NH-57 का है. जहां शाम करीब 5 बजे बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारी थी. दो अपराधियों ने घात लगाकर उसपर हमला किया. घायल सीएसपी संचालक का इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. बदमाश लूट के बाद कहां फरार हुए पुलिस उन्हें ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि बिहार में सीएसपी संचालक बदमाशों के सॉफ्ट टार्गेट हैं. ये उनके लिए किसी एटीएम मशीन की तरह हैं. बैंक में डकैती करने से अच्छा बदमाश इन्हीं आसान शिकार की रेकी कर मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम दे देते हैं. बिहार में सीएसपी संचालकों से लूटपाट का ये मामला आम हो चुका है. पुलिस भी एक दो दिन जांच करती है फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. इस मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंची की नहीं? इसकी जानकारी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस की ओर से नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details