बिहार

bihar

अररिया में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर

By

Published : Nov 25, 2022, 2:48 PM IST

अररिया (crime in Araria) में बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी के करीब जिया मार्केट के पास का है. अपराधियों ने कारोबारी के साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

लूटपाट के बाद कारोबारी को मारी गोली
लूटपाट के बाद कारोबारी को मारी गोली

अररिया: बिहार के अररिया (Araria crime news) में कारोबारी को गोली (Criminals shot businessman) मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अररिया नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी के करीब जिया मार्केट के पास कारोबारी को गोली मारी (firing on businessman in araria) गई. जिसमें व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति की पहचान इकबाल अहमद उर्फ लड्डन हाजी के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

कारोबारी को गोली मारकर किया जख्मी:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कारोबारी रिश्तेदार के घर दावत खाने जा रहे थे. इसी क्रम में जिया मार्केट के समीप पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद मौके पर अन्य चार लोग भी आ गये. अपराधियों ने कारोबारी के साथ पहले तो मारपीट किया उसके बाद गले में रस्सी डालकर खींचने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि कारोबारी लड्डन हाजी को गोली जांघ में लगी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: अपराधियों ने ना सिर्फ कारोबारी को गोली मारी बल्कि उसके साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया. कारोबारी के मुताबिक अपराधियो ने उनके गले का चेन ओर हाथ की अंगूठी छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

"नवाज पढ़ने के बाद मैं अपने रिश्तेदार के घर खाना खाने के लिए जा रहा था. तभी जिया मार्केट के पास तीन अपराधियों ने मुझे रोक लिया. फिर पीछे से चार और लोग आकर रस्सी से मेरा गला दबाने लगा. इसी दौरान मेरे गले में जो चेन था उसे छीन लिया गया. गले में रस्सी डालकर घसीटने के बाद अपराधियों ने मेरे ऊपर चार गोली चलाया. जिसमें एक गोली मेरे पैर पर लग गई. जाते जाते अपराधियों ने मेरा अंगूठी भी छीन लिया".- इकबाल अहमद उर्फ लड्डन हाजी, घायल

ये भी पढ़ें-जमुई में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details