बिहार

bihar

बंद घर की खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी, शादी समारोह में गया था पूरा परिवार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 1:57 PM IST

Theft In Araria: बिहार के अररिया में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों कैश और गहनों की चोरी कर ली. घर खाली होने के कारण चोरों ने आराम से चोरी की और फिर चलते बने. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में लाखों की चोरी
अररिया में लाखों की चोरी

अररियाःबिहार के अररिया में शादी में शामिल होने गए एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बनायाहै. बंद मकान देखकर चोरों ने आराम से चोरी की और तीन लाख से अधिक का सामान ले उड़े. मामला नगर थाना क्षेत्र के बर्मा सेल के करीब इस्लामनगर का है, जहां बंद घर की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे थे.

बंद घर में लाखों की चोरीः गृह स्वामी ने लगभग 3 लाख कैश और 50 हजार मूल्य के गहनों की चोरी की बात कही है. पीड़ित कन्हैया कुमार ने बताया कि पूरा परिवार देर रात को शहर के एक निजी होटल में शादी समारोह में गया था, जहां से वापस लौटने में देर हो गई. जब शादी समारोह से वापस आये तो देखा कि घर के पीछे साइड की खिड़की टूटी हुई है और घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ है.

बंद घर में लाखों की चोरी

"बड़ा ट्रंक भी खुला हुआ था. हमलोगों ने कीमती सामान की तलाश की तो सब गायब था. घर में जहां-जहां रुपया और गहने रखे हुए थे, उन सब की चोरी कर ली गई है. करीब 3 लाख कैश और 50 हजार मूल्य के गहनों की चोरी हो गई है"- कन्हैया कुमार, गृह स्वामी

मामले की जांच में जुटी पुलिसः कन्हैया कुमार ने बताया कि वो किराना की दुकान चलाते हैं, इसलिए कभी-कभी घर में भी नगदी रुपया रखना पड़ता है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी से फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःअररिया: बर्तन व्यवसायी के यहां लाखों की चोरी, नकदी, बर्तन और गहनों पर किया हाथ साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details