अररियाः हर घर नल का जल योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके ड्रीम प्रोजेक्ट में है. लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाकों में सही तरीके से नहीं पहुंचा. पलासी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्डों में बनने वाले बगैर पानी टंकी के अर्धनिर्मित जल मीनार ग्रामीणों का मुंह चिढ़ा रही है.
लोग अशुद्ध पानी पीने को मजबूर
बता दें कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की सबसे महत्वपूर्ण योजना हर घर को नल का जल है. लेकिन सरकार का महत्वाकांक्षी योजना पिछले छह महीने से अधूरा पड़ा है. लगभग छह माह पूर्व से आरंभ हुए इस योजना को अब तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका. पलासी प्रखंड के ग्राम पंचायत रामनगर, पकरी, ब्रहकूम्बा, सोहंदर, नकटा खूर्द, मजलिसपुर आदि के वार्डों में इस योजना के तहत पानी की सप्लाई संभव नहीं हो पायी. जिससे आम लोग आज भी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर है.