बिहार

bihar

सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

By

Published : Sep 20, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 11:03 PM IST

सिवान में लूट

सिवान में बैखौफ अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान:बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बिना पुलिस (Police) के भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली का है. जहां अपराधियों ने एक सोने की दुकान में करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली भी मार दी.

ये भी पढ़ें:चनपटिया में CSP संचालक से ढाई लाख की लूट, फायरिंग करते हुए फरार हुए बदमाश

इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. इधर गोली लगने के बाद घायल व्यवसायी को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली निवासी सुभाष प्रसाद अपने दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान चार बाइक पर सवार आठ की संख्या में हथियार बंद अपराधी दुकान पर पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देने लगे. इस दौरान व्यसायी ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मार दी.

इस घटना के संबंध में स्वर्ण व्यसायी के पुत्र और होटल सफायर इन के मालिक रूपेश कुमार ने बताया कि वो और उनके पिता जी दुकान पर बैठे थे. तभी आठ की संख्या में अपराधी आये और दुकान लूटने लगे. रूपेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने दुकान लूट ली और उनके गले से सोने की सिकड़ी भी लूट ली. जिसके बाद भागने के क्रम में उनके पिता के पैर में गोली मार दी.

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थाना पुलिस और सराय ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से जांच कर रही हैं. फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

ये भी पढ़ें:छपरा में निजी कंपनी के वसूली एजेंट से 7 लाख की लूट, गोली मारकर छीना रुपयों से भरा बैग

Last Updated :Sep 20, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details