बिहार

bihar

डेंजर लेवल को छूने की ओर बढ़ रही गंगा.. हर घंटे हो रही जल स्तर में बढ़ोतरी

By

Published : Aug 21, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 5:03 PM IST

पटना में गंगा का जल स्तर बीते 2 दिनों से अचानक काफी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को प्रतिघंटे एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो दर्ज की गई है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह तक गंगा का जलस्तर 50 मीटर के करीब रहने का अनुमान है और अगले कुछ दिनों में डेंजर लेवल को पार कर जायेग.पढ़े पूरी खबर..

ganga danger lable in Patna
ganga danger lable in Patna

पटनाःबिहार में सुखाड़ के बीच भीषण बाढ़ की आहट (Flood In Bihar) दिख रही है. राज्य की प्रमुख नदियों में से एक गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी (Water Leval Rising Of Ganga River) हो रही है. अगले कुछ दिनों में पटना में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल को पार कर जायेगा. केंद्रीय जल आयोग (central water commission) के आंकड़े के अनुसार गंगा के जल स्तर में प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना में गंगा का डेंजर लेवल का मानक 50.45 मीटर (Ganga Danger Leval In Patna) माना जाता है. फिलहाल गंगा का जल स्तर 49.45 मीटर है. वहीं पटना में अबतक का गंगा का अधिकतम जल स्तर 52.52 मीटर (Highest Water Leval) रहा है.

पढ़ें-बिहार की कई नदियां उफान पर, कोसी-बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

"दो-तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है . कई जगहों से पानी छोड़े जाने और देश में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण भी जल स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. गंगा की धारा काफी तेज है. फिर भी उफनती नदी में नाविक अपने नाव को चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह जानलेवा हो सकता है. लोगों को नाव के साथ नदी में जाने से बचना चाहिए."- सुरेंद्र राय, गंगा किनारे के वासी

गंगा पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानीःपटना में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी 17 अगस्त से देखी जा रही है. पटना के मैरिन ड्राइव कहे जाने वाले नवनिर्मित गंगा पाथवे पर भी गंगा का पानी चढ़ गया है, जहां लोग सुबह-सुबह टहलने आया करते थे. अब गंगा पथ पर भी गंगा का पानी उफान मार रहा है. वहीं दूसरी ओर हालांकि बिहार के कई हिस्सों में सुखाड़ जैसी स्थिति है और सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण कर सुखार की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
आंकड़ों में समझें गंगा का मिजाज
19 अगस्त को गंगा का जल स्तर
06.00 AM - 48.49 मीटर
06.00 PM - 48.77 मीटर

20 अगस्त को गंगा का जल स्तर
6.00 AM - 49.13 मीटर
6.00 PM - 49.36 मीटर

21 अगस्त को गंगा का जल स्तर
6.00 AM- 49.52 मीटर
12.00 PM- 49.66 मीटर
01.00 PM- 49.69 मीटर
02.00 PM- 49.70 मीटर

Rise in water level = 1.0 Centimeter/Hour
Below Danger Level-75 cm

22 अगस्त को गंगा के जल स्तर का पूर्वानुमान(Forecast)
8:00 AM - 49.84 मीटर

अबतक का पटना में गंगा का अधिकतम जलस्तर 52.52 मीटर
Highest Flood Leval (HFL)- 52.52 मीटर
Danger Leval In Patna(DL)- 50.45 मीटर

पढ़ें:बाढ़ और कटाव से कराह रहा बिहार.. लोगों को मदद का है इंतजार

Last Updated :Aug 21, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details