बिहार

bihar

बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस

By

Published : Nov 25, 2021, 8:32 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 9:06 AM IST

बोचहां विधानसभा से वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन
बोचहां विधानसभा से वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन ()

बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान (MLA Musafir Paswan passes away) का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में आखिरी सांस ली. वीआईपी के राष्ट्रीय मुकेश सहनी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

पटना /नई दिल्ली : बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने इसकी जानकारी दी. सहनी ने विधायक के निधन को बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है.

इसे भी पढ़ें : पटना हाईकोर्ट में सुनवाई: लोमस और याज्ञवल्क्य पहाड़ियों के खनन पर रोक जारी रखने का आदेश

''बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक श्री मुसाफिर पासवान जी अब हमारे बीच नहीं रहे. मुसाफिर जी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, उनका इलाज दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा था. हम सभी ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया. मुसाफिर जी का निधान की खबर अत्यंत दुखद है. उनका निधन पूरे बिहार राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख सह बिहार सरकार के मंत्री

विधायक मुसाफिर पासवान के निधन पर पूर्व सीएम सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. मांझी ने कहा है कि मुसाफिर बाबू की कमी हमेशा खलेगी. इसके साथ-साथ मंत्री संतोष मांझी और हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने भी शोक जताया है.

इधर, विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण बिहार विधान परिषद के डिजिटल सदन के उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ई विधान कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे.

बता दें कि बिहार के बोचहां विधानसभा सीट से विधायक मुसाफिर पासवान की मौत की खबर बीते 20 सितंबर को सामने आई थीं. अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तब अगले दिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया था कि वे जिंदा हैं. ऐसे में उनके लोगों ने उनके स्वास्थ्य का हाल जानना शुरू कर दिया था. तब उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और परिवार के साथ सकुशल हैं. हालांकि इस बार मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर मौत की पुष्टि की है. बीते सितंबर में अफवाह के बाद खंडन किया गया था लेकिन इस बार बुधवार की रात उनके निधन की पुष्टि खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही की है.

इसे भी पढ़ें : BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्र की उपलब्धियों का बखान, विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 25, 2021, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details