बिहार

bihar

बतौर CM नीतीश के 15 साल का कामकाज इतना शानदार है कि वह एक अच्छे PM साबित हो सकते हैं: वशिष्ठ नारायण

By

Published : Nov 24, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 4:39 PM IST

जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ( Vashishtha Narayan Singh ) ने कहा कि नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) का बतौर मुख्यमंत्री 15 साल का कामकाज बहुत ही शानदार रहा. उनका 15 साल का कामकाज इतना बेहतरीन है कि जिससे साफ दिखता है कि उनमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. पढ़ें पूरी खबर..

Vashishtha Narayan Singh
Vashishtha Narayan Singh

नई दिल्ली/पटना: बिहार से जदयू के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) का बतौर मुख्यमंत्री 15 साल का कामकाज बहुत ही शानदार रहा. पिछले 15 सालों में उन्होंने बिहार की तस्वीर बदल कर रख दी. कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई. गांव-गांव, शहर-शहर अच्छी सड़कें बनी. 22 से 23 घंटे शहर से लेकर गांव तक बिजली रहती है.

ये भी पढ़ें- '15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल

उन्होंने कहा कि नौकरियों में आरक्षण दिया. महिलाओं के उत्थान के लिए नारी शक्ति योजना की शुरुआत की. बालिकाओं के लिए साइकिल पोशाक योजना चलाया. अल्पसंख्यकों के लिए कई अहम योजनाएं लेकर आए. समाज के सभी वर्गों का उन्होंने ख्याल रखा. सबको साथ लेकर पिछले 15 सालों से चल रहे हैं. बेदाग छवि रहा. उनका 15 साल का कामकाज इतना बेहतरीन है कि जिससे साफ दिखता है कि उनमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. वैसे फिलहाल वह मुख्यमंत्री के तौर पर ही संतुष्ट हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल', पटना में भव्य कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी को हटाने की मांग राजद सुप्रीमो लालू यादव और बीजेपी के कुछ विधायक कर रहे हैं. शराबबंदी को नहीं हटाया जाएगा. यह ऐतिहासिक फैसला है, इसको और सख्ती से लागू किया जाएगा. बता दें नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री आज 15 साल पूरे कर लिए हैं. इसको लेकर जदयू पूरे बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बता रही है.


ये भी पढ़ें: 'सुशासन' के 16 साल वाला बिहार, क्रेडिट लेने की मची है होड़


वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मौके पर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते बिहार में 30 हजार करोड़ से ज्यादा के 76 घोटाले हुए. बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था चौपट है. बेरोजगारी काफी है. लोगों को पढ़ाई, नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. बिहार में उद्योग धंधे नहीं हैं. केंद्र सरकार की मानक संस्थाओं जैसे नीति आयोग, एनसीआरबी, NSSO इत्यादि के अनुसार बिहार कई क्षेत्र में फिसड्डी है. शराब बंदी के कारण राजस्व को नुकसान हो रहा है. शराबबंदी फेल है. हर घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 24, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details