बिहार

bihar

जगदानंद सिंह पर JDU नेताओं की चुप्पी, बोले कुशवाहा- यह RJD का अंदरूनी मसला

By

Published : Oct 9, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 12:53 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा का जगदानंद सिंह को लेकर बयान
उपेंद्र कुशवाहा का जगदानंद सिंह को लेकर बयान

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के शामिल नहीं होने पर जेडीयू नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है. उपेंद्र कुशवाहा (Senior JDU leader Upendra Kushwaha) ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरुनी मामला है, मुझे इसमें कोई रुचि नहीं है. पढ़े पूरी खबर..

पटनाःआरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting in Delhi) में उनके नहीं जाने को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से चर्चा हो रही थी कि जगदानंद सिंह दिल्ली जाकर लालू प्रसाद यादव को इस्तीफा सौंपेंगे लेकिन जगदानंद सिंह अपने गांव में ही हैं. हालांकि, उनके पुत्र सुधाकर सिंह 8 अक्टूबर को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने कृषि मंत्री पद से विवाद के बाद हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दिया है

ये भी पढ़ेंः आज दिल्ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जगदानंद सिंह को लेकर संशय बरकरार

जगदानंद सिंह पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे उपेंद्र कुशवाहाः जगदानंद सिंह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के बयान से नाराज हैं. वैसे तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह नाराज नहीं हैं. जगदानंद सिंह को लेकर लग रहे कयास पर जेडीयू की भी नजर है, लेकिन जेडीयू के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इस पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. जगदानंद सिंह को लेकर कुछ भी बोलना सही नहीं है. किसी भी पार्टी के अंदरूनी मामले में बोलने का कोई मतलब नहीं है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पर संशयःजगदानंद सिंह को अभी हाल ही में फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. अब उसके बाद दिल्ली में 2 दिनों तक आज से आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है और उस पर सबकी नजर है. इसमें जगदानंद सिंह शामिल होते हैं या नहीं. इस अधिवेशन में पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद होंगे. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) के 12वीं बार अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा की जाएगी. इसमें शामिल होने के लिए शनिवार को ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं.

कई बड़े नेता दिल्ली रवाना:मिली जानकारी के अनुसार इस अधिवेशन के लिए राजद के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. गुरुवार को पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, भाई बिरेंद्र, तनवीर हसन समेत कई नेता दिल्ली रवाना हो गए. शुक्रवार को भी पार्टी के कई बड़े नेता पदाधिकारी दिल्ली रवाना हुए. 8 अक्टूबर को राज्य सरकार में राजद के कोटे के सभी 14 मंत्रियों के भी दिल्ली पहुंचने की खबर है.

"जगदा बाबू को लेकरक्या हो रहा है मुझे कोई जानकारी नहीं और किसी जानकारी की मुझे जरूरत भी नहीं है. यह किसी पार्टी का अंदरूनी मामला है और किसी पार्टी के अंदरूनी मामले में मेरी कोई रुचि नहीं है"- उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू वरिष्ठ नेता

ये भी पढ़ेंः इस्तीफे की चर्चा के बीच दिल्ली में आज लालू से मिलेंगे जगदानंद सिंह, इसलिए जुट रहे RJD नेता

Last Updated :Oct 9, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details