बिहार

bihar

बोले JDU कोटे के मंत्री- 'यहां नहीं है कोई खतरा, हमलोगों को तो नहीं आया कोई कॉल'

By

Published : Jul 20, 2022, 5:33 PM IST

बिहार में IB का अलर्ट (IB Alert For Bihar) और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूचना के मुताबिक बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों (Islamic State Terrorists) के निशाने पर हैं. लेकिन बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री जयंत राज और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का साफ कहना है कि सूबे में किसी को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां कानून का राज है. पढ़ें पूरी खबर...

जेडीयू कोटे से मंत्री जयंत राज
जेडीयू कोटे से मंत्री जयंत राज

पटना:बिहार बीजेपी के कई नेताओं पर आतंकी खतरा (Terrorist Threat On Many Leaders of Bihar BJP) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन जदयू मंत्रियों का कहना है कि बिहार में खतरे वाली कोई बात नहीं है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का कानून का राज है और जो भी कानून अपने हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. जदयू मंत्रियों ने साफ कहा कि हम लोगों को कोई कॉल नहीं आया है. वहीं बीजेपी की ओर से मदरसा की जांच की मांग पर भी जदयू के मंत्री टालमटोल जवाब देते रहे.

ये भी पढ़ें-मरगूब अहमद दानिश की ये है पूरी कुंडली.. जिसने पाकिस्तान तक फैलाया जाल

'बिहार में खतरा वाली बात कुछ भी नहीं है. लेकिन इसके बाद भी यदि किसी को कोई खतरा है तो उसके लिए कितनी सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए, संस्था तय करती है. हम लोगों को किसी तरह का कोई कॉल अब तक नहीं आया है.'- जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री

'बिहार का हर आदमी महफूज है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते रहे हैं कि कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दिया जाएगा. जो कानून हाथ में लेते हैं, उस पर सरकार सख्त कार्रवाई करती है.'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

बिहार में आतंकी खतरा को लेकर अलर्ट :बीजेपी मंत्री के तरफ से मदरसा की जांच किए जाने की मांग पर जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जांच चल रही है, जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, चाहे पंडित हो या मौलवी हो किसी धर्म के मानने वाले लोग हो बख्शे नहीं जाएंगे. बता दें कि बिहार में पीएफआई को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सहित बिहार के विधायकों और सांसदों को जिस प्रकार से आतंकी खतरा है, उसको लेकर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. अलर्ट भी जारी किया गया है. लेकिन जदयू इन सब चीजों से अपने आप को अनभिज्ञता जाहिर करने की कोशिश कर रही है.

IB का अलर्ट :बिहार में बीजेपी विधायकों और सांसदों के ऊपर आंतकी खतरे को लेकरआईबी के अलर्ट के बाद गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय समेत सभी प्रभाग को अलर्ट जारी (Police Headquarters Alert In Bihar) किया गया है. IB की अलर्ट को देखते हुए PHQ के साथ ही पटना समेत सभी जिलों के SP समेत रेल SP को अलर्ट की कॉपी भेजी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष चौकसी बरतने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. दअरसल BJP के नेताओं की सुरक्षा चाक-चौबंद करने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है.

बिहार बीजेपी के नेता हैं कट्टरपंथियों के निशाने पर: आपको बता दें कि बिहार में भाजपा (Bihar BJP Leaders On Target Of Terrorists) के 17 सांसद हैं. इनमें गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. ये दोनों ही नेता हिंदुत्व को लेकर मुखर रहे हैं. गिरिराज सिंह को भाजपा का फायर ब्रांड माना जाता है. सांसद और बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी कट्‌टरपंथियों को बयानों के जरिए अपने निशाने पर लेते रहे हैं. वहीं विधायकों में हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजीव चौरसिया, संजय सिंह और पवन जायसवाल को भाजपा विधायकों में फायर ब्रांड माना जाता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे को पहले से ही केंद्र सरकार ने Z श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. वहीं सांसद संजय जायसवाल और संजीव चौरसिया को केंद्र सरकार की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details