बिहार

bihar

जगदानंद सिंह की नाराजगी पर बोले तेजस्वी यादव - 'यह सब काल्पनिक बातें'

By

Published : Aug 17, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 3:35 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर अपना बयान दिया है. तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सब काल्पनिक बातें हैं. पढ़िए पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना:राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की नाराजगी को लेकरनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपना बयान दिया है. राजद दफ्तर (RJD Office) में एक मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह की नाराजगी की बात को काल्पनिक करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सब काल्पनिक बातें हैं और काल्पनिक सवालों का कोई जवाब नहीं होता.

ये भी पढ़ें:अभी भी नाराज हैं जगदानंद सिंह, RJD के लिए मुश्किल की घड़ी, कैसे मनाएंगे लालू!

तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. यह सब काल्पनिक बातें हैं और काल्पनिक सवालों का कोई जवाब नहीं होता. इतना कहकर तेजस्वी यादव निकल गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं और जाने से पहले वे पार्टी दफ्तर आए थे. इस दौरान पार्टी दफ्तर में तेजस्वी यादव के साथ राजद नेता आलोक कुमार मेहता, भोला यादव, वृषण पटेल, शक्ति सिंह यादव और सुनील सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

देखें वीडियो

पढ़ें: अभी भी नाराज हैं जगदानंद सिंह, RJD के लिए मुश्किल की घड़ी, कैसे मनाएंगे लालू!

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पिछले कई दिनों से पार्टी दफ्तर नहीं आ रहे हैं. जिसको लेकर लोग उनकी नाराजगी के कयास लगा रहे हैं. लोगों के बीच चर्चा इस बात की है कि तेज प्रताप यादव के बयान से खासे नाराज जगदानंद सिंह ने दफ्तर आना छोड़ दिया है. वहीं राजद के नेता यह कह रहे हैं कि वे बीमार हैं इसलिए दफ्तर नहीं आ रहे हैं.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी इस कदर है कि वह 15 अगस्त को पार्टी के दफ्तर में झंडा फहराने भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद तेजस्वी यादव को खुद पार्टी के दफ्तर में झंडा फहराना पड़ा. दरअसल, प्रोटोकॉल के मुताबिक हर साल पार्टी कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष झंडा फहराते हैं. हर साल जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय में झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, इस साल वे नहीं पहुंचे. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी कार्यालय पहुंचे, और उन्होंने तिरंगा फहराया.

बता दें कि पिछले दिनों पार्टी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर बताते हुए कहा था कि कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती. तेज प्रताप के इस बयान के बाद से ही जगदानंद ने आरजेडी कार्यालय आना बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय का जगदानंद सिंह को ऑफर, 'आपके स्वागत के लिए पलकें बिछाए बैठी है BJP'

ये भी पढ़ें: RJD में मनमानी पर तेज प्रताप की खरी खरी- 'कुर्सी किसी की बपौती नहीं'

ये भी पढ़ें: जगदाबाबू को 'हिटलर' बताकर तेजप्रताप ने फिर किया अपमान, NDA की अपील- 'सम्मान बचाने के लिए अब निर्णय लें'

ये भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय का जगदानंद सिंह को ऑफर, 'आपके स्वागत के लिए पलकें बिछाए बैठी है BJP'

ये भी पढ़ें: वापसी को तैयार नहीं तेज प्रताप के शब्दबाणों से आहत जगदाबाबू!

ये भी पढ़ें: NDA ने जगदानंद सिंह को RJD छोड़ने की दी सलाह, कहा- 'वरिष्ठ नेताओं को कभी नहीं मिला सम्मान'

ये भी पढ़ें: रूठ गए जगदा बाबू! RJD के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए तो नेताओं के लिए जवाब देना हुआ मुश्किल

Last Updated : Aug 17, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details