बिहार

bihar

मसौढ़ी में देसी शराब भट्ठियों पर पुलिस का छापा, नष्ट की दर्जनों भट्ठी

By

Published : Oct 1, 2021, 10:42 AM IST

मसौढ़ी में पंचायत चुनाव के मद्देनजर देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चला रखा है. अभियान के तहद दो गांवों में दर्जनों भट्टियां के साथ-साथ हजारों लीटर शराब बनाने के लिए रखा रॉ मटेरियल को नष्ट कर दिया.

देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त पुलिस
देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त पुलिस

पटना:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Elecation) के मद्देनजर पटना केमसौढ़ी में पुलिस शराब कारोबारियों (Wine Merchants) के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को मसौढ़ी में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान करीब 4 हजार लीटर महुआ शराब बनाने का रॉ मैटेरियल (Raw Material of Mahua Liquor) को नष्ट किया गया साथ ही दर्जनों भट्टियां को ध्वस्त किया गया.

ये भी पढ़ें-Panchayat Election Result Live: दूसरे चरण के 48 प्रखंडों में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

दरअसल,मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धन्नीचक गांव और बदरोई गांव में पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफभारी बल के साथ छापेमारी की. पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने एक शराब कारोबारी को भी बदरोई से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम उदय यादव बताया जा रहा है. धंधेबाज के पास से पुलिस ने 30 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया है. पुलिस ने रॉ मैटेरियल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा

पुलिस ने शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले एक गैस सिलेंडर और एक गैस चूल्हा को भी पुलिस जब्त किया. आपको बता दें कि जिस दिन से मसौढ़ी में पंचायत चुनाव का ऐलान हुआ है उस दिन से पुलिस चुनाव के दौरान शराब की डिलीवरी ना हो उसके लिए लगातार शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रखी है.

इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. 'उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव के दौरान इन दोनों गांव से भारी मात्रा में देसी शराब की डिलीवरी मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली है.': रंजीत कुमार, मसौढ़ी थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-भागलपुर नगर निगम गंगा को कर रहा दूषित, बहाया जा रहा कूड़ा

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना अद्यक्ष मसौढ़ी के नेतृव में पूरी छापेमारी को अंजाम दिया गया. बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में शराब की खपत काफी बढ़ गई है. बाहर के व्यापारी बड़ी मात्रा में सूबे में शराब ला रहे हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग भी पूरी तरह से चौकस है.

ये भी पढ़ें-सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचायेगा JDU, प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया कैंपेनिंग के दिये टिप्स

ये भी पढ़ें-पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट

नोट- बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details