बिहार

bihar

जेपी नड्डा का BJP अध्यक्ष बनना बिहार के लिए गर्व की बात, अब लड़ेंगे मजबूती से चुनाव: संजय जायसवाल

By

Published : Jan 20, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 12:11 PM IST

बिहार बीजेपी अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बिहार के लिए गर्व की बात है. उनका जन्म बिहार में हुआ है. उन्होंने शिक्षा ग्रहण बिहार में की है.

patna
patna

नई दिल्ली/पटना:आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव है. जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. पूरे मामले पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव के तौर पर जेपी नड्डा ने बेहतरीन काम किया है.

बिहार के लिए गर्व की बात
संजय जायसवाल ने कहा कि जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी. उनका जन्म बिहार में हुआ है. उन्होंने शिक्षा ग्रहण बिहार में की है. जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बिहार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी.

संजय जायसवाल के साथ खास बातचीत

कांग्रेस पर कसा तंज
संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह पार्टी एक परिवार तक ही सीमित है. कांग्रेस में एक परिवार की ही चलती है, लेकिन बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता अपने मेहनत से शीर्ष पद तक जा सकता है. बीजेपी और कांग्रेस में जमीन और आसमान का अंतर है.

यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा आज बन सकते हैं भाजपा के नए अध्यक्ष, थोड़ी देर में करेंगे नामांकन

Intro:जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से बीजेपी और मजबूत होगी-संजय जायसवाल

नयी दिल्ली- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का आज चुनाव है, जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. पूरे मामले पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष व सांसद संजय जयसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर jp नड्डा ने अच्छा काम किया और महासचिव रहते हुए भी बेहतरीन काम किया


Body:उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी, देशभर में बीजेपी और मजबूत होगी, उनका जन्म बिहार में हुआ है, उन्होंने शिक्षा ग्रहण बिहार में की है इसलिए हम लोगों को लग रहा है कि बिहार से एक राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहा है, जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बिहार के लिए गर्व की बात है

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी है और इस बार हम लोग की वहां सरकार भी बनेगी, एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी


Conclusion:संजय जयसवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते ने कहा कि वहां पार्टी एक परिवार तक ही सीमित है, कांग्रेस में एक परिवार की ही चलती है लेकिन बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता अपने मेहनत से शिर्ष पद तक जा सकता है, बीजेपी और कांग्रेस में जमीन और आसमान का अंतर है
Last Updated : Jan 20, 2020, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details