बिहार

bihar

तेज प्रताप के आरोपों पर सफाई देने के बाद श्याम रजक की बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग में भर्ती

By

Published : Oct 9, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 8:50 PM IST

दिल्ली में हो रही आजरेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुर्खियों में है. मंत्री तेज प्रताप ने बैठक से बाहर निकलकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बहन और पीए को गाली दी. तेज प्रताप के आरोपों पर सफाई देने के बाद श्याम रजक की तबीयत खराब हो गई.

श्याम रजक की बिगड़ी तबीयत
श्याम रजक की बिगड़ी तबीयत

नई दिल्ली/पटनाःमंत्री तेज प्रताप यादव के गंभीर आराेपों के बाद रविवार नौ अक्टूबर काे पूर्व मंत्री सह RJD के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam Rajak) की तबीयत अचानक खराब हाे गयी. उन्हें बेहोशी की हालत में बिहार निवास से अस्पताल ले जाया गया है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि रविवार काे दिल्ली में आजरेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने श्याम रजक पर गाली देने का आराेप लगाया था.

इसे भी पढ़ें: लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास

तेज प्रताप को गुस्सा आयाः रविवार नौ अक्टूबर दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting in Delhi) चल रही थी. लालू के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप अचानक बैठक से बाहर निकल गये. बाहर आकर उन्हाेंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर उनकी बहन और पीए को गाली देने के आराेप लगाये. तेज प्रताप के आरोपों पर सफाई देने के बाद श्याम रजक की हालत खराब हो गई. तेज प्रताप के आरोपों पर आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने सफाई देते हुए कहा था कि दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं.

“मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम राजक (आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव) ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं. हमारे पास वो ऑडियो भी है. हम उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करेंगे”-तेज प्रताप यादव, मंत्री

"मैं एक बात कहना चाहता हूं कि समरथ के होत न कोई दोष गोसाईं. जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है, उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं, सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं"-श्याम रजक, RJD के राष्ट्रीय महासचिव

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकः दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting in Delhi) चल रही थी. रविवार नौ अक्टूबर की बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, कांति सिंह और जयप्रकाश नारायण यादव समेत तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से नदारद रहे. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे से वह नाराज हैं. हालांकि खुद सुधाकर बैठक में शामिल रहे.

इसे भी पढ़ेंः जगदानंद सिंह पर JDU नेताओं की चुप्पी, बोले कुशवाहा- यह RJD का अंदरूनी मसला

तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक:10 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा. जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

पहली बार दिल्ली में आयोजन: 1997 में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा, जब पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है. इस अधिवेशन में देश के उन तमाम राज्यों के नेता हिस्सा ले रहे हैं, जहां राजद का संगठन है. जानकारी के अनुसार अभी देश के 25 राज्यों में राजद अपना संगठन बना चुका है.

Last Updated :Oct 9, 2022, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details