बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में जलजमाव पर बोले शरद यादव- तालाबों को पाटकर बनाई गई बिल्डिंग, इसीलिए बने ऐसे हालात

शरद यादव ने कहा कि पटना का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है. 15 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, लेकिन हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे सरकार सो रही है. पटना में जिस तरह की त्रासदी आई, वैसा देश के अन्य किसी भी शहर में नहीं हुआ.

पूर्व सांसद शरद यादव.

By

Published : Oct 12, 2019, 5:47 PM IST

पटना: राजधानी में जलजमाव को लेकर अब पूर्व सांसद शरद यादव ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है. शरद यादव ने कहा कि इस त्रासदी के लिए बिहार की सियासत जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पटना में 40 से 50 तालाब थे, लेकिन इन्हें पाट कर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स बना दी गईं, जिस कारण से ऐसे हालात पैदा हुए.

शरद यादव ने कहा कि पटना का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है. 15 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, लेकिन हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे सरकार सो रही है. पटना में जिस तरह की त्रासदी आई, वैसा देश के अन्य किसी भी शहर में नहीं हुआ. पूर्व मधेपुरा सांसद ने कहा कि पटना की व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है. कोई सरकारी नीति नहीं होने के कारण बिना परमिशन के पटना के कई तालाबों को पाटकर वहां बिल्डिंग्स बना दी गईं, जिस कारण से बार-बार जलजमाव की स्थिति पैदा होती है.

पूर्व सांसद शरद यादव.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग
शरद यादव ने कहा कि जलजमाव के बाद शहर में डेंगू फैलता जा रहा है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही. 14 अक्टूबर को जलजमाव को लेकर सीएम की होने वाली बैठक पर उन्होंने कहा कि सरकार को सही से जांच कराना चाहिए, ताकि आने वाला दिनों में सुधार हो सके. साथ ही शरद यादव ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details