बिहार

bihar

पटना: सार्जेंट मेजर ने ड्राइवर से की अभद्रता, VIDEO वायरल

By

Published : Jan 9, 2020, 8:10 PM IST

पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. अगर सार्जेंट मेजर दोषी पाए जाते हैं. तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा.

Patna
सार्जेंट मेजर ने ड्राइवर से की अभद्रता

पटना:राजधानी का पुलिस लाइन इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल पटना पुलिस लाइन में तैनात सार्जेंट मेजर पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. पूरा मामला पटना सिटी एसपी ईस्ट के ड्राइवर की छुट्टी से जुड़ा हुआ है.

ड्राइवर ने सार्जेंट मेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

सार्जेंट मेजर पर अभद्रता का आरोप
बताया जा रहा है कि सिटी एसपी वेस्ट जितेंद्र कुमार के ड्राइवर राहुल की पत्नी की तबीयत खराब थी. उसने अपनी छुट्टी का आवेदन एसपी साहब के समक्ष दिया तो एसपी साहब ने उसकी छुट्टी स्वीकार कर ली. आरोप है कि वह इसकी जानकारी देने के लिए पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर सत्यम के पास गया तो सार्जेंट मेजर ने ड्राइवर राहुल के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया.

जानकारी देते एसएसपी

पुलिस महकमें में हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. अगर सार्जेंट मेजर दोषी पाए जाते हैं. तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा.

Intro:2018 के बाद राजधानी पटना का पुलिस लाइन एक बार फिर से सुर्खियों में है दरअसल इस बार पटना पुलिस लाइन में तैनात सार्जेंट मेजर पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं और हां शायद दरअसल यह पूरा मामला पटना सिटी एसपी ईस्ट के ड्राइवर की छुट्टी से जुड़ा हुआ है और पटना पुलिस लाइन में तैनात सार्जेंट मेजर सत्यम का वीडियो इन दिनों सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है


Body:दरअसल पटना सिटी एसपी वेस्ट जितेंद्र कुमार का ड्राइवर राहुल की पत्नी का तबीयत बहुत खराब था और उसने अपनी छुट्टी का आवेदन एसपी साहब के समक्ष दिया तो एसपी साहब ने उसकी छुट्टी स्वीकार कर ली और इसी की जानकारी देने वह पटना पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर के पास गया मौके पर मौजूद सार्जेंट मेजर में पटना पुलिस के ड्राइवर राहुल के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया और इसके साथ ही ड्राइवर राहुल की पत्नी को आखिर कौन सी गुप्त बीमारी है इसमें ज्यादा इंटरेस्ट लेते दिखे साथ ही उन्होंने पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाहियों पर भी अभद्र टिप्पणी की वही वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है की मौके पर मौजूद सार्जेंट मेजर में सिटी एसपी के ड्राइवर राहुल को देख लेने की भी धमकी दी...


Conclusion:इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को हुई उन्होंने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी उन्हें है और फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है जांच के दौरान अगर सार्जेंट मेजर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details