बिहार

bihar

अब दिल्ली के दंगल में ताल ठोकेगा JDU, नीतीश बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

By

Published : Oct 22, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 10:47 PM IST

मंत्री संजय झा ने कहा कि दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. कितनी सरकारें आई और गई, लेकिन उनकी हालत जस की तस है.

सीएम नीतीश कुमार

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू अपनी किस्मत आजमाने वाली है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के बदरपुर में जेडीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और प्रशिक्षण शिविर को भी संबोधित करेंगे. शिविर में जेडीयू के कम से कम 3000 कार्यकर्ता शामिल होंगे.वहीं बिहार के जल संसाधन मंत्री और दिल्ली जदयू प्रभारी संजय झा भी अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शरीक होंगे.

प्रशिक्षण शिविर में जेडीयू के 3000 कार्यकर्ता होंगे शामिल
बुधवार को होने वाले प्रशिक्षण शिविर में जेडीयू के कम से कम 3000 कार्यकर्ता शामिल होंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है इसके बारे में नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को बताएंगे. मंत्री संजय झा इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे. दिल्ली जेडीयू अध्यक्ष दयानंद राय भी मौजूद होंगे. जेडीयू के 8 लोकसभा सांसद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

जेडीयू प्रशिक्षण शिविर

नीतीश मॉडल के सहारे चुनावा में उतरेगी JDU
मंत्री संजय झा ने कहा कि दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. कितनी सरकारें आईं और गईं. लेकिन, उनकी हालत जस की तस है. बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने काफी काम किया है. बिहार के लिए पूरे देश की सोच को बदल दिया है. इसीलिए दिल्ली में जेडीयू नीतीश मॉडल के सहारे चुनावी मैदान में उतरेगी

सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप
जेडीयू नेता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां मौजूद भीषण जल संकट, स्वच्छता, प्रदूषण की समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, पूर्ण राज्य का दर्जा, अनाधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का वोट लेकर सरकार बनाई थी. चुनाव जीतने के बाद उन लोगों के लिए कुछ नहीं किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे भले ही बिहार के रहने वाले हैं. लेकिन, उन्होंने भी पूर्वांचलवासियों के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कार्यक्रम के बाद तय किया जाएगा कितनी सीटों पर लड़ना है चुनाव
गौरतलब है कि बीजेपी भी दिल्ली में पूर्वांचल वोटों पर अपनी नजर गड़ाए है. पार्टी का नेतृत्व मनोज तिवारी कर रहे हैं. इस बार वे दूसरी बार सांसद बने हैं और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. मनोज तिवारी खुद भी बिहार के रहने वाले हैं. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. हालांकि जेडीयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद तय किया जाएगा.

Intro:दिल्ली विस चुनाव के मद्देनजर नीतीश jdu कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, जदयू कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे

नयी दिल्ली- बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव भी नजदीक है, दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जदयू उतर रही है, कल नीतीश कुमार दिल्ली के बदरपुर में जेडीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, बदरपुर में ही प्रशिक्षण शिविर को भी संबोधित करेंगे


Body:प्रशिक्षण शिविर में जेडीयू के कम से कम 3000 कार्यकर्ता रहेंगे, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है इसके बारे में नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को बताएंगे. बिहार के जल संसाधन मंत्री और दिल्ली जदयू प्रभारी संजय झा इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे, दिल्ली जेडीयू अध्यक्ष दयानंद राय भी मौजूद रहेंगे, जेडीयू के 8 लोकसभा संसद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे

संजय झा ने कहा कि दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है, कितनी सरकारें आई और गई लेकिन दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलीओं की हालत जस की तस है, बिहार में नीतीश कुमार ने काफी काम किया है और दिल्ली में जेडीयू नीतिश मॉडल के सहारे चुनावी मैदान में उतरेगी


Conclusion:संजय झा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली में व्याप्त भीषण जल संकट, स्वच्छता, प्रदूषण की समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, पूर्ण राज्य का दर्जा, अनधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा हमारे प्राथमिकता होगी, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पूर्वांचल लोगों का वोट लेकर सरकार बनाये थे लेकिन उन्होंने दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए कुछ नहीं किया, मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात उन्होंने की थी लेकिन दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था का भी बहुत बुरा हाल है

बता दें बीजेपी की भी दिल्ली में पूर्वांचल वोटों पर नजर है और बीजेपी का नेतृत्व मनोज तिवारी कर रहे हैं, इस बार वह दूसरी बार सांसद बने हैं और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं, बिहार के रहने वाले हैं, संजय झा ने मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह बिहार से हैं लेकिन दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. बता दें दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जदयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह कल के कार्यक्रम के बाद तय होगा
Last Updated :Oct 22, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details