बिहार

bihar

साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा- 'आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार'

By

Published : Dec 11, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 4:37 PM IST

साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव
साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव

तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) पर सवाल उठाने वाले मामा साधु यादव को तेजप्रताप यादव ने औकात में रहने की नसीहत दी है. भोजपुरी लहजे में कहा, पाजामा से बाहर आने की कोई जरूरत नहीं है'.

नई दिल्ली/पटना:तेजस्वी यादव की रिचेल से शादी (Tejashwi Yadav Married Rachel) को लेकर मामा साधु यादव ने उनको काफी भला-बुरा कहा था और धमकी दी थी कि पटना आने पर विरोध होगा. उनके इस बयान के बाद तेजप्रताप यादव ने उन्हें जवाब दिया है और औकात में रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि बिहार आकर आपका गर्दा उड़ा दूंगा.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर मामा साधु यादव ने कह दी ये बड़ी बात

तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) पर बयान को लेकर साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav Reply to Sadhu Yadav) ने ट्वीट कर तल्ख लहजे में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि रुकिए मुझे बिहार आने दीजिए आपका गर्दा उड़ा दूंगा.

भोजपुरी अंदाज में तेजप्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!

ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी की शादी में इमली घोटाने काे नहीं मिला तो साधु यादव का दम घुटने लगा'

दरअसल ईसाई परिवार से आने वाली रेचल से शादी को लेकर साधु यादव ने तेजस्वी पर हमला बोला (Sadhu Yadav Attacked Tejashwi Yadav) था. उनका कहना है कि कुल को कलंकित कर दिया. अब लालू यादव कैसे यादव की पॉलिटिक्स करेंगे. उन्होंने कहा कि वह परिवार और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह हम पर शासन करना चाहते हैं. हम उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दे सकते. हम उनका बहिष्कार करेंगे. हम उन्हें सबक सिखाएंगे.

रिचेल और तेजस्वी की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं. ईसाई धर्म से आने वालीं रेचल का परिवार हरियाणा का रहने वाला है. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है. इस समारोह में सीमित संख्या में उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी इस समारोह में मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 11, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details