बिहार

bihar

लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

By

Published : Oct 24, 2021, 5:42 PM IST

lalu
lalu

बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की टूट अब खुलकर सामने आ गई है. खुद लालू यादव ने इसका मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने पटना आने से पहले ही कांग्रेस को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. उन्होंने साफ साफ कहा कि- 'आखिर कैसा गठबंधन है. हम क्यों कांग्रेस को हारने के लिए सीट दे दें'. भक्तचरण दास को भकचोन्हर कहते ही सियासी गलियारों में बवाल शुरू हो गया.

पटना: कानूनी और स्वास्थ्य जनित कारणों से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) लंबे अर्से बाद बिहार लौट रहे हैं. उनके आने की खबर से एक ओर जहां आरजेडी में जश्न का माहौल है वहीं एनडीए के घटक दल इसे महत्व नहीं दे रहे हैं. इसी बीच लालू यादव के 'भकचोन्हर' वाले बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहा है.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'

हुआ यह कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली से पटना रवाना होने के पहले बिहार के सियासी हालात और कांग्रेस से गठबंधन टूटने की खबरों पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन. हारने के लिए उसको दे देते हम. जमानत जब्त कराने के लिए. वहीं भक्तचरण दास (Bhakt charan Das) के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने उन्हें 'भकचोन्हर दास' तक कह डाला और यही राजनीतिक बवाल का कारण है.

बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव महागठबंधन के तौर पर लड़ा गया था. इसमें कांग्रेस राजद की अहम साझीदार थी. चुनान के बाद सब कुछ ठीक ही चल रहा था. दोनों पार्टियां सरकार के खिलाफ आंदोलन में एक दूसरे का भरपूर साथ दे रही थीं. मामला बिगड़ा कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर.

आरजेडी ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये. कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट थी लेकिन उपचुनाव में राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी. उसने अपने प्रत्याशी उतारा. इसके बाद गठबंधन टूट गया. कांग्रेस ने भी राजद के खिलाफ उम्मीदवार घोषित कर दिया. तब से दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. जमकर हमले हो रहे हैं. कांग्रेस की ओर यहां तक कह दिया गया कि बिहार में अगला लोकसभा चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी. सभी 40 सीटों प्रत्याशी उतारेंगे.

ये भी पढ़ें: लालू के पटना आने से पहले राबड़ी आवास की सुरक्षा कड़ी, BMP और SDRF तैनात

आग में घी का काम किया भक्त चरण दास के उस बयान ने जिसमें उन्होंने कहा कि जिसमें कहा था कि राजद का भाजपा के साथ गठबंधन हो गया है. इसी पर लालू भड़के हैं.

बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास पर राजद की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. कन्हैया कुमार ने 22 अक्टूबर को राजद नेता मनोज झा पर जबानी हमला किया था. कन्हैया कुमार ने कहा था कि पढ़ा-लिखा नेता लठैत की भाषा बोलता है. ये अगर नहीं होते जो हमारे और जिग्नेश जैसे लोग कांग्रेस में नहीं होते.

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट 6000 वोटों से पिछला चुनाव हार गई थी और हम अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे तो तारापुर से 15000 से आरजेडी हारी थी, वह अपनी जमानत कैसे बचा पाएगी? उन्होंने कहा कि आरजेडी ने जब-जब कांग्रेस का साथ छोड़ा है, वह सत्ता से बाहर रही है. अब देखना है कि कांग्रेस और राजद की यह जुबानी जंग कहां तक जाती है.

इधर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी लालू यादव पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर भक्तचरण दास पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को दलितों का अपमान बताया. मांझी ने लिखा कि आखिर लालू जी आप दलितों का इतना अपमान क्यों करते हैं?

ये भी पढ़ें:'लालू यादव ने भक्त चरण दास पर आपत्तिजनक बयान देकर दलितों का अपमान किया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details