बिहार

bihar

Republic Day 2022: देश के राज पथ पर बिहार का जीवन गीत

By

Published : Jan 26, 2022, 9:53 PM IST

73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के अवसर पर राजपथ पर देश की विकास की जो कहानी कहीं जा रही थी, उसमें बिहार का जीवन गीत सबके मन को भा गया. राजपथ पर निकली झांकियों में एक ऐसी झांकी थी जिसका गाना गाया जा रहा था.

Har Ghar Nal Ka Jal Yojana
Har Ghar Nal Ka Jal Yojana

पटना: भारत सरकार ने हर घर नल का जल योजना (Har Ghar Nal Ka Jal Yojana), जो बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2016 में अपने सात निश्चय (CM Nitish Kumar Sat Nischay) के तहत जोड़ करके शुरू किया था, उसे केंद्र की योजना बना दी गई. देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर निकली झांकियों में जब हर घर नल का जल की योजना का गीत गाया गया तो आज पथ पर बिहार के हर रंग की छटा साफ तौर पर दिख गई. दरअसल, बिहार एक ऐसा राज्य है जिसने देश के लिए सबसे पहले कुछ करने का बीड़ा उठाया है.

पूरे विश्व को पहला लोकतंत्र देने की बात हो या फिर अपने देश को पहला राष्ट्रपति, देश के लिए पहला राष्ट्रकवि या फिर देश को मानव व्यवस्था को जीवन देने वाले जल को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प. यह बिहार ही है जिसकी योजनाएं, जिसकी सोच इतनी बड़ी होती है कि वह देश के फलक पर चमकता है. पूरे विश्व को अहिंसा परमो धर्म स्थान आरा बिहार की धरती ने ही दिया था और आज भी बिहार जो कुछ करता है वह देश के लिए मिसाल बनता है.

ये भी पढ़ें: RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर

राजपथ पर हर घर नल का जल योजना को जिस तरीके से लोगों के बीच रखा गया, इससे एक बात तो साफ है कि पानी अगली क्रांति है. इसके लिए आज से ही सजग होना जरूरी है जिसे बिहार ने शुरू कर दिया है. हालांकि राजपथ पर निकली हर झांकी बिहार के संकल्प को बता गई है. बिहार उस पर अमल भी कर रहा है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की बेटी ने जब अपने हाथ में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर लोगों को संदेश दिया तो एक बार फिर बिहार राजपथ पर अपने संकल्पों के साथ खड़ा दिखा. जहां महिलाओं के कहने पर शराबबंदी और बेटियों के मान-सम्मान के लिए दहेज बंदी जैसे कानून को लाकर देश के सामने रख दिया.

ये भी पढ़ें: पद्मश्री शैवाल गुप्ता की बेटी बोलीं- 'पिता के कारवां को आगे बढ़ाऊंगी, बिहार के विकास के लिए करती रहूंगी काम'

राजपथ पर दिखा हर नजारा कहीं न कहीं पूरे देश के लिए बिहार की नीतियों, बिहार की सोच का, बिहार का देश के लिए दिए गए बलिदान और सम्मान का पूरा स्वरूप दिखा है जो देश की आजादी के 75 में साल में अमृत महोत्सव के तहत देश के विकास में अमृतधारा को जोड़ रहा है. यह बिहार की धरा से हो रहा है. राजपथ पर हर घर नल का जल का गीत बिहार के विकास और विकास के लिए बिहार द्वारा बनाई जाने वाली योजनाओं का पूरा लेख लिख गया जो देश के बदलाव में एक अमिट छाप छोड़ेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details