बिहार

bihar

'हम चुनाव हार गए, लेकिन ये भी स्पष्ट है कि बिहार बदलाव के लिए तैयार नहीं'

By

Published : Nov 2, 2021, 9:48 PM IST

पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने ट्वीट कर लिखा है कि हम तारापुर हार गए हैं और वे फिर जीते हैं. हमारी पार्टी को और मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि बिहार भी बदलाव के लिए तैयार नहीं है.

Pushpam Priya Choudhary
Pushpam Priya Choudhary

पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में जेडीयू (JDU) की शानदार ने विपक्षी दलों के तमाम दावों की हवा उड़ा दी है. बिहार की सियासत में अपनी पहचान बनाने की लड़ाई लड़ रही 'द प्लुरल्स पार्टी' (The Plurals Party) को एक बार फिर बड़ी निराशा हाथ लगी है. पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने भी ट्वीट कर माना कि उनके उम्मीदवार तारापुर में बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

तारापुर में 'द प्लुरल्स पार्टी' के उम्मीदवार बशिष्ठ नारायण की करारी हार हुई है. उन्हें मात्र 834 वोट मिले हैं. जोकि कुल मत का 0.49 प्रतिशत है. उनके अधिक वोट नोटा (NOTA) पर पड़ा है. 2569 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे पार्टी उम्मीदवार तारापुर से चुनाव हार गए हैं, बुरी तरह. हम विनम्रतापूर्वक हार स्वीकार करते हैं.

पुष्पम प्रिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमारे पार्टी उम्मीदवार तारापुर से चुनाव हार गए हैं. बुरी तरह. हम विनम्रतापूर्वक हार स्वीकार करते हैं. खेल का जो भी नियम हो, हम दिनों-दिन और मज़बूत होकर खेलते रहेंगे जब तक कि हम जीतकर खेल के नियम को हमेशा के लिए न बदल दें, अच्छे लोगों के लिए. #सबकाशासन.'

ये भी पढ़ें:'उपचुनाव में हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, आज भी RJD सबसे बड़ी पार्टी'

वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में हार को स्वीकारने के साथ-साथ यह भी जता दिया कि बिहार और बिहार के लोग भी बदलाव नहीं चाहते हैं. उन्होंने लिखा, 'हम तारापुर हार गए हैं. वे फिर जीते हैं. हमारी पार्टी को और मेहनत भी करने की ज़रूरत है, पर यह भी स्पष्ट है कि बिहार भी बदलाव के लिए तैयार नहीं है, लेकिन हम हारे नहीं हैं. हमने एक मिशन बनाया है, उसे हम पूरा करेंगे. बस अफ़सोस है कि समय बर्बाद हो रहा है, हमारा भी, बिहार का भी.

आपको बताएं कि कुशेश्वरस्थान से जेडीयू (JDU) प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्हें 12,698 वोट से विजेता घोषित किया गया है. 23वें और अंतिम राउंड की गिनती में उन्हें 59,882 और आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 47,184 वोट मिले. वहीं, तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी के अरुण कुमार साह को 3821 मतों से पराजित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details