बिहार

bihar

शांतिपूर्वक दूसरे चरण का मतदान जारी, राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में हो रही मॉनिटरिंग

By

Published : Sep 29, 2021, 10:49 AM IST

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. कंट्रोल रूम में सभी बूथ से वेबकास्टिंग की व्यवस्था है और इसके माध्यम से मतदान केंद्रों पर क्या कुछ चल रहा है और मतदाताओं में उत्साह कैसा है सभी जानकारी अधिकारी जुटा रहे हैं.

पटना में शांतिपूर्वक दूसरे चरण का मतदान जारी
पटना में शांतिपूर्वक दूसरे चरण का मतदान जारी

पटना:पंचायत चुनाव(Panchayat Election in Patna) के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में मतदान की प्रक्रिया को लेकर मॉनिटरिंग (Monitoring) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) पूरी तरह से तत्पर है. राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम (Control Room) में अधिकारियों की टीम बैठी हुई है. लगातार सभी बूथ पर मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, गया में मुखिया प्रत्याशी के साथ मारपीट

कंट्रोल रूम में सभी बूथ से वेबकास्टिंग की व्यवस्था है और इसके माध्यम से मतदान केंद्रों पर क्या कुछ चल रहा है और मतदाताओं में उत्साह कैसा है सभी जानकारी अधिकारी जुटा रहे हैं. जिन मतदान केंद्रों से ईवीएम खराब है या कुछ अन्य शिकायत आ रही है उन्हें तुरंत दूर किया जा रहा है. दूसरे चरण में 34 जिला के 48 प्रखंडों में 9686 बूथ बनाए गए हैं और मतदान भवनों की संख्या 6543 है.

देखें वीडियो

सुबह से जब मतदान शुरू हुई है तब से अब तक 2 घंटे में लगभग 10 जगहों से ईवीएम में खराबी के मामले सामने आए हैं जिसे तुरंत दूर किया गया है. बक्सर जिला के बूथ नंबर 20, 34, 27 और 86 मुंगेर के भूना पंचायत के बूथ संख्या 47 आरा में बूथ संख्या 111 में ईवीएम में तकनीकी दिक्कतों के कंप्लेन राज्य निर्वाचन आयोग को आए जिसे तुरंत दूर किया गया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

ईवीएम ज्यादा गर्म हो रही है. वहां रिजर्व ईवीएम को यूज किया गया. मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 167 पर बैलट पेपर में गवरी के मामले सामने आए जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दूर कराया गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला के जिलाधिकारियों को ऑन वे रहने का निर्देश दिया है.

यानी कि जिलाधिकारी चुनाव पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें और जहां भी जो कुछ भी उन्हें जरूरत लगे उसके अनुरूप कार्य करें. इसके अलावा अब तक जो पंचायत चुनाव की तस्वीरें सामने आ रही है उसमें मतदान केंद्रों पर महिलाओं की काफी भागीदारी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election 2021: बेतिया में दूसरे चरण के मतदान को लेकर उत्साह, केंद्रों पर लंबी कतारें

प्रदेश में आज जिउतिया का पर्व भी है इसके बावजूद मतदान केंद्रों को जिस प्रकार महिलाएं भी नजर आ रही है यह सब दिखा रहा है कि चुनाव को लेकर महिला मतदाताओं में किस कदर उत्साह है और महिलाओं के इस उत्साह को राज्य निर्वाचन आयोग अपनी एक उपलब्धि के तौर पर देख रहा है.

बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए 9,686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में कुल 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड में मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में बिना बैट्री EVM पहुंचा केन्द्र, आधे घंटे तक मतदान रहा बाधित
वहीं, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबादजिले का घोसी प्रखंड, अरवलजिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: पटना में दूसरे चरण के लिए वोटिंग, जिवितपुत्रिका पर्व के बावजूद महिलाओं की भीड़

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details