बिहार

bihar

साइबर फ्रॉड करके कमाई अकूत संपत्ति.. ऐसे बनाता था भोले-भाले लोगों को शिकार

By

Published : Nov 13, 2021, 8:33 AM IST

पटना में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह का सरगना युवकों को ट्रेनिंग देकर. कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप या फिर ईमेल आईडी भेज कर लोगों को प्रलोभन देने का काम किया करते थे और उसके बाद उन्हें जाल में फंसा कर उनके साथ साइबर फ्रॉड जैसी घटना को अंजाम दिया करते थे.

साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा
साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा

पटना:पत्रकार नगर थाने की पुलिस(Patrakar Nagar Police Station in Patna) को एक (Cyber Crime in Patna) बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुन्ना कुमार नाम के एक साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud in Patna) को 62 एटीएम और डेढ़ लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी ने इस गोरखधंधे से बाईपास थाना क्षेत्र के मेन रोड पर जमीन खरीद कर मकान निर्माण भी करवा रहा था. पुलिस गिरोह में शामिल लोगों और इस गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर मांगा OTP, खाते से उड़ा लिये 1.17 लाख रुपये

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि मुन्ना चौक गोलंबर के किनारे एसबीआई बैंक एटीएम के पास दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए. वो अपने कंधे पर पिट्ठू बैग लटका रखे थे पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद बाइक सवार फरार हो गया तो दूसरा साइबर फ्रॉड मुन्ना एसबीआई एटीएम में प्रवेश कर गया.

ऐसे मामलों में बरतें ये सावधानी

ये भी पढ़ें-मोबाइल एप से ठगी, मुनाफे का प्रलोभन देकर लगाया ₹50 करोड़ का चूना

इन दोनों के प्रारंभिक गतिविधि पर शक होने के बाद पुलिस ने एसबीआई के एटीएम में घुसे शख्स से जब पूछताछ शुरू की तो उसने मौके पुलिस को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने जब मुन्ना के पीठ पर टंगे बैग की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल, डेढ़ लाख रूपए नकद और 62 अलग-अलग नामों के एटीएम बरामद हुआ.

पुलिस ने जब उसके पास से इतने एटीएम बरामद होने पर सख्ती से पूछताछ की तो मुन्ना ने पुलिस को जानकारी दी कि वह दूसरे व्यक्तियों से खाते खुलवा कर उनके खातों के जरिए साइबर फ्रॉड की रकम उन खातों में मंगाया करता था और अपने एक अन्य सहयोगी के साथ फाइबर फ्रॉड के जरिए कमाई गई रकम को निकालने एसबीआई के एटीएम पहुंचा था.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट हैक कर उड़ाए 21.5 हजार रुपए, पीड़ित ने दर्ज कराया केस

दरअसल यह गिरोह आम लोगों को कॉल कर उन्हें इनाम पाने, नौकरी दिलाने और कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन प्राप्त करने को लेकर और उनके एटीएम बंद होने का झांसा देकर उन लोगों से साइबर फ्रॉड जैसी घटना को अंजाम देता था और अन्य व्यक्तियों के नाम पर खुलवाए गए बैंक अकाउंट में उनसे पैसे मंगवा कर उस पैसे की निकासी किया करता था.

इस पूरे गिरोह का संचालक शिव शंकर शंभू नाथ है जो अपने गिरोह में शामिल युवकों को ट्रेनिंग देता है. उसके कहने पर ही उसके गिरोह के लोग कॉल एसएमएस और व्हाट्सएप या फिर ईमेल आईडी भेज कर लोगों को प्रलोभन देने का काम किया करते थे और उसके बाद उन्हें जाल में फंसा कर उनके साथ साइबर फ्रॉड जैसी घटना को अंजाम दिया करते थे.

ये भी पढ़ें-पटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी

गिरफ्तार मुन्ना ने बताया कि उसके गिरोह के सरगना शिव शंकर उर्फ शंभू नाथ ने इसी साइबर फ्रॉड के जरिए बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ला में काफी महंगी जमीन खरीद कर लाखों की लागत से 3 मंजिला मकान भी बनवाया है. पुलिस इस गिरोह में शामिल लोगों और इस गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सावधान! फेसबुक में अनजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट न करें एक्सेप्ट, आपके साथ भी हो सकता है ये हादसा

ये भी पढ़ें-रैनसमवेयर हमले सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के समक्ष पेश सबसे बड़ी चुनौती: भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details