बिहार

bihar

कोविड थर्ड वेब की आहट के बीच लोग बेपरवाह, 'मास्क क्यों नहीं पहने.?' पूछने पर दिए गजब के तर्क

By

Published : Sep 19, 2021, 10:23 PM IST

लोग लापरवाह
लोग लापरवाह

कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बिहार में लोग लापरवाह दिख रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने पटना के कई पार्कों का जायजा लिया तो पाया कि काफी संख्या में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार मेंकोरोना संक्रमण (Corona Infection) के की स्थिति सामान्य है. सूबे में काफी कम मामले सक्रिय हैं. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या भी काफी कम है. लेकिन विशेषज्ञों ने संक्रमण की तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) की चेतावनी भी जारी है. कोविड थर्ड वेब की आशंका के बीच पटना में अब भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का वैक्सीनेशन कैंप पर वार-'रिकॉर्ड के लिए हो रही खानापूर्ति', BJP ने दिया करारा जवाब

ईटीवी भारत संवाददाता ने कोविड-19 थर्ड वेब की आशंका के बीच जब राजधानी पटना के कई इलाकों में सतर्कता का जायजा लिया. इस कड़ी में लोग कोरोना के कारण काफी लापरवाह दिखे. पार्कों में बच्चों के साथ काफी संख्या में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. वीकेंड मना रहे लोगों को संक्रमण का तनिक भी डर नहीं है.

देखें वीडियो

ईटीवी भारत संवाददाता ने ऐतिहासिक गांधी मैदान सहित कई पार्कों और सड़कों पर लोगों की सतर्कता की जांच की. बड़ी संख्या में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. उनके अंदर से कोरोना का डर मानिए खत्म हो गया है. जब उनसे बात की गई तो कुछ लोगों ने लापरवाही स्वीकार की लेकिन कुछ ने गजब के तर्क दिए.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी के जन्मदिन पर बिहार में लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण, CM नीतीश बोले- स्वर्णिम अध्याय

एक व्यक्ति ने जो कहा उसे सुनकर चिंता और बढ़ जाती है. उसने कहा कि जब हमने वैक्सीन लगवा ली है तो मास्क पहनने की क्या जरूरत है. जबकि जानकार और विशेषज्ञ वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क जरूर पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details