बिहार

bihar

मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण, उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव हुआ संपन्न

By

Published : Dec 24, 2021, 4:57 PM IST

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में शुक्रवार 24 दिसंबर से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव ( Deputy Sarpanch Election in Masaurhi ) शुरू हो चुका है. यह कार्यक्रम 29 दिसंबर तक चलेगा.

पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण
पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में (Panchayat Representatives in Masaurhi) नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन (Oath Taking Ceremony Organized in Masaurhi) किया गया. उसके बाद उप मुखिया, उप सरपंच का चुनाव वोटिंग प्रक्रिया के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में 'लाल आतंक': कहा था चुनाव मत लड़ो.. बावजूद बना मुखिया तो नक्सलियों ने गर्दन काटकर किया अलग

गौरतलब है कि इस बार के हुए बिहार पंचायत चुनाव में 70% आबादी महिला प्रतिनिधियों का सीट पर कब्जा रहा. हर पद पर महिलाओं की भागीदारी अहम रही है. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गया है. मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में आज से सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया.

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण

सपथ ग्रहण समारोह में मद्य निषेध की भी शपथ दिलाई गई. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने दैनिक जीवन में शराब का सेवन नहीं करने की भी शपथ ली. मसौढ़ी के 17 पंचायतों में हुए चुनाव को लेकर सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऐसे में आज पहले ही दिन चार पंचायतों के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया.

29 दिसंबर तक यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जाएगा. प्रत्येक दिन 4 पंचायतों का शपथ ग्रहण किया जाएगा. धनरूआ प्रखंड में 19 पंचायतों में हुए चुनाव में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण किया गया. पहले दिन तीन पंचायतों के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव हुआ.

इसके अलावा पुनपुन प्रखंड के 13 पंचायतों में हुए चुनाव के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के 3 पंचायतों का शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच उप मुखिया एवं उप सरपंच का वोटिंग करा कर मतदान संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला

शुक्रवार से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव शुरू हो चुका है. प्रखंड कार्यालयों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण एवं मतदान कराया जा रहा है. पहले दिन मसौढ़ी के देवरिया, लखनौर, शाहाबाद एवं चरमा पंचायत का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया का चुनाव हुआ.

ये भी पढ़ें-बिहारशरीफ प्रखंड में शपथ से पहले वार्ड सदस्य गिरफ्तार, 307 मामले में चल रहा था फरार

ये भी पढ़ें-बिहार में 'विशेष' सियासत.. तेजस्वी के बयान पर बोले मंत्री संजय झा- उनको कुछ पता ही नहीं है

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details