बिहार

bihar

'पत्रकारों से हाथ जोड़कर कहते हैं कि 2005 से पहले क्या हालत थी, कृपाकर लोगों को बताइये'

By

Published : Sep 4, 2021, 8:35 PM IST

नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पत्रकारों से कहा कि हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि 2005 तक की क्या हालत थी और 2005 से अब तक पटना की क्या हालत है, कृपाकर एक बार तो लोगों को बता दीजिए. हम बोलते रहेंगे तो उसका कोई महत्व नहीं है.

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) को इस बात का मलाल है कि उन्होंने जितना विकास कार्य किया है, लोगों को वो ठीक से याद नहीं है. लिहाजा उन्होंने पत्रकारों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वो लोगों को बताएं कि 2005 से पहले क्या हालत थी और उसके बाद अब क्या स्थिति है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने डबल डेकर एलिवेटेड रोड का किया शिलान्यास, जानिए कहां से कहां और कितने दिनों में बनेगा ये पुल

दरअसल शनिवार को पटना के कारगिल चौक से अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Double Decker Elevated Road) के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी सड़कों और फ्लाई ओवर का जिक्र करते-करते उन्होंने पत्रकारों से आग्रह करने लगे कि वो लोगों को बताएं कि 2005 से पहले और अब में क्या बदलाव आए हैं.

नीतीश कुमार का बयान

सीएम ने कहा, 'आप सब तो सब कुछ जानते हैं, सब पत्रकार मित्र हैं. उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि एक-आध बार तो 2005 तक की क्या हालत थी और 2005 से अब तक पटना शहर की क्या हालत है, कृपाकर एक बार लोगों को बता दीजिए यही सबसे अच्छी चीज है. हम बोलते रहेंगे तो उसका कोई महत्व है? कोई महत्व नहीं है, लेकिन आप ही अनुसंधान कर जो कुछ भी किया गया है अगर इसके बारे में कह दीजिएगा तभी ना होगा.'

ये भी पढ़ें: 'बिहार में डबल इंजन की सरकार, फिर भी लोग झेल रहे हैं महंगाई की मार'

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो आजकर सोशल मीडिया आ गया है. अब सोशल मीडिया में जो मन करता है, लोग कहते हैं. जरा सोशल मीडिया में पहले वाला हाल भी बता दीजिए और उसके बाद क्या बदलाव हुआ है, वो भी बता दीजिए.

नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में हमारी सरकारी ने काफी काम किया ही है, पटना में भी सड़कों को लेकर कितना सारा काम हुआ है. फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया है. कितना आसान हो गया है, आने-जाने में और पहले क्या हाल था याद करिए.

आपको बताएं कि कारगिल चौक से अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड का विधिवत पूजा-पाठ के साथ भूमि पूजन और शिलान्यास किया. यह फ्लाई ओवर कारगिल चौक से PMCH होते हुए साइंस कॉलेज तक बनेगा. 36 महीने में इस फ्लाई ओवर को बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details