बिहार

bihar

पटना: बेखौफ अपराधियों ने निजी कंपनी के ड्राइवर को गोली मारकर 6 लाख रुपये लूटे

By

Published : Jan 13, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:25 PM IST

जैसे ही पैसे से भरा बैग लेकर कर्मचारी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 के पास पहुंचे, पांच की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर गाड़ी के ड्राइवर को गोली मार दी, इसके बाद बैग में रखे 6 लाख रुपये लूट लिए.

miscreants shot at tmt company driver
miscreants shot at tmt company driver

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली. पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 के पास एक निजी टीएमटी कर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने 6 लाख रुपये लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.

निजी टीएमटी कंपनी के ड्राइवर से लूटे गए रुपये
दरअसल पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक निजी टीएमटी सरिया कंपनी के मालिक की दीदारगंज में सरिया की फैक्ट्री है. उसी फैक्ट्री में लेबर को पेमेंट करने के लिए कंपनी के मालिक ने अपने तीन कर्मचारियों को छह लाख रुपये लेकर चार पहिया वाहन से रवाना किया था. जैसे ही पैसे से भरा बैग लेकर कर्मचारी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 के पास पहुंचे, पांच की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर गाड़ी के ड्राइवर को गोली मार दी, इसके बाद बैग में रखे 6 लाख रुपये लूट लिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. एसएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Intro:राजधानी पटना में अपराधी कितने बेलगाम हो गया है इसकी बानगी एक बार फिर सोमवार को देखने को मिली है और इसी कड़ी में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रोल नंबर पांच के पास एक निजी कर्मी गोलीमार अपराधियों ने 6 लाख रु लूट लिए हैं, घटना की जानकारी मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचकर एसएसपी ने इस पूरे घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया है


Body:दरअसल पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक निजी टीएमटी सरिया कंपनी के मालिक कि दीदारगंज में एक सरिया की फैक्ट्री है और उसी फैक्ट्री में लेबर को पेमेंट करने के लिए कंपनी के मालिक ने अपने तीन कर्मचारियों को छह लाख रु लेकर एक चार पहिया वाहन से रवाना किया था जैसे ही पैसे से भरा बैग लेकर कर्मचारी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 5 के पास पहुंचे वैसे ही 5 की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने चार पहिया वाहन पर दो राउंड गोलिया चलाई जिसमें मौके पर मौजूद गाड़ी के ड्राइवर को गोली मारकर गाड़ी के बैग में रखे पाँच लाख रु लूट लिए....

हालांकि घटना के बाद मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो की भीड़ भी घटनास्थल पर जुटी हुई दिखाई दी हालांकि किसी ने भी इस घटना की जानकारी देने से इनकार किया है...


Conclusion:घटना की सूचना मिलते हैं पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गए हैं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जांच कर और उन्होंने बताया है इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे....।।
Last Updated :Jan 13, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details