बिहार

bihar

नीतीश के मंत्री जमा खान का बड़ा बयान, हमारे पूर्वज हिंदू... धर्म बदलकर बने मुसलमान

By

Published : Jul 9, 2021, 8:57 PM IST

बिहार के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू राजपूत थे और उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म कबूल कर लिया था. अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री ने दावा किया कि आज भी उनके कई रिश्‍तेदार राजपूत हैं, पढ़ें पूरी खबर

Jama Khan
Jama Khan

पटना: बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान( Minority Welfare Minister Jama Khan ) ने बड़ा बयान दिया है. जमा खान ने कहा है कि उनके पूर्वज हिंदू थे, जिन्होंने कन्वर्ट होकर इस्लाम धर्म अपना लिया था. यही नहीं, जमा खान ने ये भी बताया कि उनके पूर्वज कौन थे.

यह भी पढ़ें-कोरोना काल के मसीहा: दिन रात करते रहे मरीजों का इलाज, खुद भी हुए संक्रमित, फिर लौटे

जमा खान के अनुसार, उनके खानदान के कई लोग राजपूत हैं, जो कन्वर्ट होकर मुस्लिम नहीं बने. आज भी उनके याहां आना-जाना है. जमा खान ने बताया कि जयराम सिंह और भगवान सिंह यहां आए थे, इसके बाद भगवान सिंह ने इस्लाम धर्म कबूल कर मुसलमान बन गए. हम लोगों उसी खानदान के हैं. जामा खान ने दावा कि उनके गांव के बगल के गांव में जयराम सिंह का परिवार रहता है, वहां आज भी हमारा आना जाना लगा रहता है और उनसे हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं.

देखें वीडियो

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रीने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू जरूर थे, लेकिन आज उन्हें कोई जबरदस्ती कहे कि फिर से हिंदू धर्म अपना ले, तो वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे. नीतीश ( CM Nitish Kumar ) के मंत्री ने कहा कि जो भी धर्म परिवर्तन कर दूसरा धर्म अपनाता है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- वंशवाद न बढ़े.. इसलिए बेटे को नहीं दिलवाया था टिकट, 'जगदा बाबू' को और कितना जानते हैं आप?

गौरतलब है कि जमा खान पिछले महीने ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) से जेडीयू में शामिल हुए थे. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. चैनपुर विधायक पर कई सारे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

जमा खान (Jama Khan) ने चैनपुर से बीजेपी नेता बृजकिशोर बिंद को विधानसभा चुनाव में 24,000 से भी ज्यादा वोटों से हराया था. वे बिहार (Bihar) में बीएसपी के एक मात्र विधायक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details