बिहार

bihar

DGP मामले पर मंत्री लेसी सिंह ने साधी चुप्पी, कहा- 'जनता दरबार के मामलों में कुछ भी बोलना सही नहीं'

By

Published : Sep 7, 2021, 5:32 PM IST

पटना

जनता दरबार (Janta Darbar) में एक लड़की ने दुष्कर्म मामले में डीजीपी के रवैए पर सवाल खड़े किए थे. इस मामले में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Minister Lacy Singh) ने कहा कि 'इस मामले में कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.'

पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में एक लड़की ने दुष्कर्म मामले में डीजीपी को लेकर शिकायत की और पूरे मामले में डीजीपी के रवैए पर सवाल खड़े किए थे. इस मामले में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Minister Lacy Singh) कुछ भी बोलने से बचती दिखीं.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जी... DSP ने रेप किया, DGP बोलते हैं- 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं'

जिस पर मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को जांच का निर्देश दिया है, लेकिन डीजीपी के बारे में जिस प्रकार से लड़की ने जो कुछ कहा उससे सीएम नीतीश कुमार भी सकते में आ गए. लेकिन, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह का कहना है कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री के सामने जो मामला उठा है, उस पर कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. किस संदर्भ में उन्होंने कहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है.

लेसी सिंह, जदयू मंत्री

बता दें कि सोमवार को कई लोग अपनी फरियाद लेकर जनता दरबार (Janta Darbar) में पहुंचे थे. इसी क्रम में एक युवती भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी. लड़की ने मुख्यमंत्री से कहा कि सर, मैंने एसटीएफ के डीएसपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पिछले पांच महीने से अपनी शिकायत लेकर मैं इधर से उधर जा रही हूं. सभी जगहों पर शिकायत तो ली जाती है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के सामने आया 'कालापानी' का मामला, तुरंत गृह सचिव को मिलाया फोन, जानें पूरा मामला

लड़की ने कहा कि शुक्रवार को मैं डीजीपी सर से मिलने गयी थी. डीजीपी ने कहा था कि लड़कियां पहले अपनी अदा पर लड़कों को फंसाती हैं फिर आरोप लगाती हैं. सर अगर डीजीपी ऐसा बोल रहे हैं तो कौन सुनेगा? युवती की शिकायत सुनने के बाद सीएम ने उसे एक वरिष्ठ अधिकारी के पास भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details