बिहार

bihar

पंचायत चुनाव के लिए तैनात पटना पुलिस, 250 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2021, 6:11 PM IST

पटना एसएसपी
पटना एसएसपी

पटना में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. 7000 लोगों पर धारा 107 लगाकर कार्रवाई की है. कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पटना:बिहार के पटना जिले में होने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पटना पुलिस (Patna Police) ने पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में सैकड़ों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पिछले महीने की गई. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव से पूर्व ही 7000 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. पिछले माह 250 वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- मुर्गा-भात की दावत रख बुरे फंसे मुखिया प्रत्याशी, ऐन मौके पर पहुंच गई पुलिस

दरअसल, पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसकी तैयारी पटना पुलिस ने शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व वांछित अपराधी वोटरों को डराने धमकाने का काम न करें, इसको लेकर पटना पुलिस ने पिछले माह तक धारा 302 और 307 के तहत 250 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

देखें वीडियो

'जैसे-जैसे पंचायत चुनाव का फेज नजदीक आएगा, वैसे-वैसे उन प्रखंडों के चुनावी बूथ पर पटना पुलिस की टीम फोकस करेगी. जिस अनुमंडल या प्रखंड में वोटिंग होगी, उसके एक सप्ताह पूर्व ही पटना पुलिस की टीम उस थाना क्षेत्र में कैंप कर उस थाना क्षेत्र के वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम करेगी.'-उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी, पटना

वहीं एसएसपी ने बताया है कि पंचायत चुनाव को लेकर लगातार सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयारियां चल रही है. चुनाव से पूर्व ही करीब 7000 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है और पूर्व से पटना पुलिस के द्वारा चलाई जा रही बाउंड डाउन की प्रक्रिया भी प्रगति पर है. पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसको लेकर पटना पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी के नोट बांटने पर गरमाई सियासत, RJD बोली- लोकप्रियता से डरती है सरकार, BJP ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details