बिहार

bihar

CAA पर लोगों को बरगला रहा है विपक्ष, नहीं होने देंगे कामयाब- JDU

By

Published : Jan 16, 2020, 11:19 PM IST

जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर का कहना है कि सीएए को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों को बेवकूफ बनाने में लगा है. जबकि बिहार में एक भी मुस्लिम सीएए से प्रभावित नहीं होने वाला है, नीतीश कुमार पर सबको भरोसा है.

jdu lashes out at opposition
jdu lashes out at opposition

पटना: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सीएम नीतीश कुमार ने सीएए का समर्थन किया था. माना जा रहा है कि इसको लेकर अल्पसंख्यक वोटरों के एक बड़े वर्ग में नाराजगी है और विपक्ष उसे भुनाने में लगा है. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार ने अपने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को भी एक्टिव कर दिया है और उनकी नजर विपक्ष के मुस्लिम चेहरों पर भी है.

'बिहार में एक भी मुस्लिम सीएए से प्रभावित नहीं होगा'
नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के सत्ता के केंद्र बिंदु बने हुए हैं और इस साल विधानसभा चुनाव में भी एनडीए का नेतृत्व करेंगे. हालांकि सीएए का समर्थन करने के बाद वे एनआरसी लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं. जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर भी यही कहते हैं. उनका कहना है कि सीएए को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों को बेवकूफ बनाने में लगा है. जबकि बिहार में एक भी मुस्लिम सीएए से प्रभावित नहीं होने वाला है, नीतीश कुमार पर सबको भरोसा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीतीश कुमार ए टू जेड की बात करते हैं'
वहीं जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी कहा कि आरजेडी एमवाई समीकरण की बात करती है, लेकिन नीतीश कुमार ए टू जेड की बात करते हैं. इसलिए सभी जाति और धर्म के लोग नीतीश कुमार को पसंद करते हैं. विपक्ष चाहे जैसे भी लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करे, इससे कुछ नहीं होने वाला है.

Intro:पटना-- बिहार में विधानसभा का चुनाव इस साल होना है और नीतीश कुमार ने सीएएए को लेकर समर्थन किया था इसको लेकर अब संख्यक वोटरों के एक बड़े वर्ग में नाराजगी है और विपक्ष उसे भुनाने में लगा है। लेकिन नीतीश कुमार ने अपने अल्पसंख्यक पर पोस्ट को भी एक्टिव कर दिया है और उनकी नजर विपक्ष के मुस्लिम चेहरों पर भी है।
पेश है एक रिपोर्ट----


Body: नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के सत्ता के केंद्र बिंदु बने हुए हैं और इस साल विधानसभा चुनाव में भी एनडीए का नेतृत्व करेंगे। लेकिन सीएए का समर्थन करने के बाद से मुस्लिम वोटरों की नाराजगी को देखते हुए लगातार एनआरसी लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं।नीतीश कुमार ने पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को भी एक्टिव कर दिया है । अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर का कहना है कि सीएए को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों को बेवकूफ बनाने में लगा है जबकि बिहार में एक भी मुस्लिम सीएए से प्रभावित नहीं होने वाला । नीतीश कुमार पर सबको भरोसा है।
बाईट--तनवीर अख्तर, जदयू एमएलसी एवं अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल का भी कहना है आरजेडी भले एमवाई समीकरण की बात करती हो लेकिन नीतीश कुमार ए टू जेड की बात करते हैं। और इसलिए सभी जाति और धर्म के लोग नीतीश कुमार को पसंद करते हैं।
बाईट-- निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता


Conclusion: नीतीश कुमार जोड़ तोड़ के माहिर माने जाते हैं। पहले भी आरजेडी और अन्य दलों में सेंध लगाते रहे हैं । इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव है ऐसे में कई नेताओं पर उनकी नजर है खासकर मुस्लिम चेहरों पर । इसका ताजा उदाहरण चूड़ा दही के भोज में आरजेडी के विधायक फराज फातमी के शामिल होने को देखा जा सकता है। ऐसे चुनाव में अभी समय है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा डोरे डालने की कोशिश भी तेज होगी।
अविनाश, पटना।

ABOUT THE AUTHOR

...view details