बिहार

bihar

18-19 सितंबर को होगी JDU की प्रमंडलवार समीक्षा बैठक, ललन सिंह रहेंगे मौजूद

By

Published : Sep 17, 2021, 10:35 AM IST

जदयू में अपने जनाधार को विस्तर देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए बैठकों का दौर चल रहा है. पार्टी की प्रमंडलवार समीक्षा बैठक आगामी 18 और 19 सितंबर को पटना होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक में मौजूद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

JDU
JDU

पटना:जदयू (JDU) की प्रमंडलवार समीक्षा बैठक (Review Meeting) आगामी 18 और 19 सितंबर को पटना होगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) करेंगे. 2 दिनों तक चलने वाली इस समीक्षा बैठक में पार्टी के सभी विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल होंगे. इस बैठक के माध्यम से पार्टी में आगामी 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और उसकी तैयारी पर चर्चा होगी. इसीलिए इस बैठक में विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए JDU ने बदली रणनीति, 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों पर किया फोकस

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अनुसार इस समीक्षा बैठक के माध्यम से पार्टी के सभी विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों से क्षेत्रों का फीडबैक लिया जाएगा. उसके आधार पर रणनीति बनेगी जिससे पार्टी का प्रदर्शन अगले चुनावों में बेहतर हो सके. इस समीक्षा बैठक के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्र जारी कर सभी विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को सूचित किया है.

इसके तहत प्रथम चरण में 18 सितंबर को आयोजित प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में जिन जिलों के विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है, उसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास शामिल है.

ये भी पढ़ें: जनसुनवाई के दौरान मदन सहनी और शीला मंडल ने सुनी लोगों की शिकायत, विजेंद्र यादव गैर मौजूद

वहीं 19 सितंबर को दूसरे चरण की समीक्षा बैठक में सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, नवादा, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल के विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की बिहार इकाई की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक होगी. 2 दिनों तक चलने वाली बैठक में पार्टी पदाधिकारी स्तर पर कई बड़े बदलाव की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2022 : जेडीयू ने शुरू की चुनाव की तैयारी, लखनऊ में होगी राष्ट्रीय परिषद की अगली बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details