बिहार

bihar

पटना: प्यार का नाटक कर लड़की ने SI के बेटे को लूटा, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 30, 2021, 3:36 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 6:52 AM IST

पटना में गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड को प्यार के जाल में ऐसा फंसाया कि SI के लड़के ने अपना सब कुछ गंवा दिया.अपनी प्रेमिका की हर ख्वाहिश लड़का पूरा करता था. लेकिन, एक दिन लड़की ने गांधी मैदान मोना सिनेमा के पास मिलने के लिए बुलाई फिर लड़के के साथ ऐसी घटना घटी की लड़के का होश उड़ गया. आखिर माजरा क्या था. पढ़िए पूरी खबर.

प्यार का नाटक कर लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को लूटा
प्यार का नाटक कर लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को लूटा

पटना:राजधानी पटना (Crime in Patna) के पीरबहोर थाना (Pirbahor Police Station) क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे सुन पुलिस भी दंग रह गई. एक गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपने ही ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) पर सेटिंग करवा दिया. गर्लफ्रेंड ने अन्य लड़कों के साथ मिलकर ब्वॉयफ्रेंड से सोने की चेन, एप्पल का एक लाख 29 हजार का फोन और उसके मोबाइल से जबरदस्ती 2.5 लाख रुपये ट्रांजेक्शन (2.5 Lakh Transaction), अपने दोस्त के अकाउंट में करवा लिया. पीरबहोर थानाध्यक्ष (Pirbahor SHO) ने बताया कि इस मामले में बॉबी नाम की लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने बॉबी को रानीघाट से रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-पटना: लाखों रुपये गबन करने वाला ठग गिरफ्तार, घर बनवाने के नाम पर 17 लाख का लगाया चूना

पुलिस आरोपी लड़की के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. दरअसल ब्वॉयफ्रेंड सन्नी दीपक उर्फ कबीर के पिता एसआइ (SI) हैं. सन्नी दानापुर का रहने वाला है. उसकी गर्लफ्रेंड रानीघाट की रहने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच दो साल से रिलेशनशीप था. ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को हर ऐशो आराम और सामान देता था लेकिन अचानक दो दिन पूर्व जब उसके साथ उसकी अपनी गर्लफ्रेंड ने सेटिंग कर वारदात को अंजाम दिया तो वह चौंक गया और सीधा पीरबहोर थाना पहुंचा और इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की.

जानकारी के अनुसार गर्लफ्रेंड बॉबी ने पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन कर, गांधी मैदान मोना सिनेमा के पास बुलाया. सन्नी भी दानापुर से तय समय पर गांधी मैदान कार से पहुंच गया. पहले तो बॉबी उसके साथ रेस्टोरेंट गई. फिर काफी देर तक इधर-उधर घुमने के बाद गर्लफ्रेंड ने कहा चलो एनआइटी के पास सिगरेट पियेंगे. सन्नी ने भी गर्लफ्रेंड की बात मानी और वह एनआइटी चला गया. गर्लफ्रेंड को सिगरेट दिलाया.

ये भी पढ़ें-गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी मसौढ़ी, कट्टा लहराते हुए भागे अपराधी

तभी अचानक उसके कार में एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी. जब सन्नी ने उसे पूछा तो बाइक सवार ही उससे पैसा वसूलने लगे. इतने में चार अन्य युवक मौके पर पहुंच गये और सन्नी पर पिस्टल तान उसे कार पर बैठा दिया. मौका देख गर्लफ्रेंड वहां से भाग गयी. चारों लड़कों ने काफी देर तक सन्नी को घुमाया और उसके गले से सोने की चेन, एप्पल का फोन और जबरदस्ती उसके मोबाइल से 2.5 लाख रुपये अपने साथी पर ट्रांजेक्शन करवा लिया.

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों के लिए छापेमारी की जा रही है. जिस अकाउंट में सन्नी के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर किया गया है. उस अकाउंट को फ्रिज करवा दिया गया है. 'आरोपी एक लाख रुपये का ट्रांसफर कई यूपीआइ आइडी पर भेज चुका था. गिरफ्तार गर्लफ्रेंड के पास भी एप्पल का आइफोन मिला है. जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि किसी दोस्त ने उसे एप्पल का फोन गिफ्ट में दिया है. आरोपी लड़की घूमने की शौकिन है और पार्टी करने के साथ-साथ उसके कई लड़कों के साथ संपर्क है.': मो. सबिह उल हक, पीरबहोर थानेदार.

ये भी पढें-फिर से गुलजार हुई भोजपुरी इंडस्ट्री, गंगा किनारे गानों और फिल्मों की शूटिंग शुरू

ये भी पढें-पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, सोमवार को CM नीतीश से करेंगे मुलाकात

Last Updated : Aug 30, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details