बिहार

bihar

'प्रधानमंत्री बनने का ख्याल छोड़ दें'.. नीतीश कुमार पर बरसे गिरिराज सिंह

By

Published : Sep 7, 2022, 1:17 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar on delhi visit) पर जमकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को विश्वासघाती (giriraj singh jibe at cm nitish) बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कभी पीएम नहीं बन सकते है. पढ़ें पूरी खबर

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

पटना: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार (Nitish Kumar on Mission Delhi) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप (Giriraj Singh on Nitish kumar) लगाते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि ऐसे नेता अन्य नेताओं को साथ देने का भरोसा कैसे दे सकते हैं जो पहले से ही अपने आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान कर चल रहे हों.

ये भी पढ़ें:मिशन 2024 पर नीतीश कुमार, एक क्लिक में देखिए दो दिनों में क्या क्या हुआ

नीतीश कुमार पर बरसे गिरिराज सिंह : केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के बेगूसराय से लोक सभा सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कहा, ''मोदी जी और बिहार की जनता ने नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने मोदी जी और जनता को ही धोखा दे दिया, ऐसे विश्वासघाती महत्वाकांक्षी लोग उन अवसरवादियों को कैसे भरोसा देंगे जो पहले से ही पीएम बनने की महत्वाकांक्षाओं को पाल रहे हैं?''

विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश में नीतीश:दरअसल, बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से ही नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 2024 के लोक सभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए नीतीश कुमार तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बीजेपी नीतीश कुमार के इस अभियान की लगातार आलोचना करते हुए विरोधी खेमे में प्रधानमंत्री पद के लिए पहले से ही कई दावेदार होने की बात कह रहे हैं.

क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 : बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details