बिहार

bihar

Patna Crime News: दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, 36 घण्टे में 4 हत्याओं से सनसनी

By

Published : Aug 22, 2021, 3:36 PM IST

patna
patna

बिहटा में बधार से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक पिछले दो दिनों से लापता था. उसकी गुमशुदगी के बारे में थाने को भी सूचना दी गयी थी. पिछले 36 घंटे में हत्या के चार मामले से इलाके में दहशत है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बिहटा में दो दिनों से लापता युवक का शव बधार से बरामद किया गया. अपराधियों ने नृशंस तरीके से युवक की हत्या (Youth Murder in Patna) की है. परिजनों का आरोप है कि उसकी आंखें निकाल ली गयी हैं. 36 घण्टे के अंदर चार हत्याओं (Murder in Patna) से इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोग सहम गये हैं.

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: बालू के 'खेल' में युवक की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा मर्डर

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा अब अपराधियों का सेफ इलाका बनता जा रहा है. इसके कारण 36 घंटे में चार लोगों की हत्या हो चुकी है. बिहटा में एक लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, दो दिनों से लापता युवक का शव बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास बधार में मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव निवासी वरुण ठाकुर (32 वर्ष) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वरुण ठाकुर बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल (ESIC Hospital) में बिजली मिस्त्री का काम करता था. दो दिन पूर्व शाम को घर से यह बताकर निकला था कि ईएसआईसी अस्पताल में काम करने जा रहा है. जब अगले दिन वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और लापता होने का आवेदन थाना में भी दिया.

ये भी पढ़ें: ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और दुकानदार की हत्या का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. रविवार दोपहर में बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करायी. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या की गई है और आंखें भी निकाल ली गई हैं. शरीर पर कई जगह जख्म के भी निशान हैं. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की 5 साल पहले शादी हुई थी. उसका 4 साल का एक बेटा है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और करके शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया. मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे.

गौरतलब हो कि बिहटा में पिछले 36 घंटाें के भीतर हत्या के चार मामले सामने आये हैं. शनिवार की देर रात अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी हुई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी.

इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास सड़क किनारे बधार में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करायी और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है लेकिन अभी तक थाने में लिखित आवेदन नहीं आया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details