बिहार

bihar

IND-PAK T20 क्रिकेट मैच रद्द करने की मांग पर पटना में प्रदर्शन

By

Published : Oct 23, 2021, 4:12 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन किया गया. साथ ही सरकार से आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की भी मांग की गयी.

पटना
पटना

पटना: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच (India and Pakistan T20 World Cup Cricket match) को रद्द करने की मांग को लेकर भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना (Patna) के कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं. इस परिस्थिति में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए. फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) करने की मांग की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी पीएम के पोस्टर भी जलाये.

ये भी पढ़ें:पुलिस-पब्लिक झड़प का वीडियो वायरल, 'पुलिस ने चटकाई लाठियां.. फिर ग्रामीणों ने किया हमला'

दरअसल, रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच T20 मैच है. इसको रद्द करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मैच को रद्द करने की मांग की. साथ ही कहा कि आतंकियों को सबक सिखाने के लिए फिर सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए.

देखें वीडियो

गौरतलब हो कि रविवार को भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप T20 मैच का आयोजित है. इधर, लगातार कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर हमला किया जा रहा है. इसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मैच रद्द करने के खिलाफ हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: चिराग के दोस्त सौरभ ने पशुपति पारस पर फोड़ा लेटर बम.. लिखा- 'NDA से नाराज थे चाचा, अकेले चुनाव लड़ने का फैसला उनका भी था'

ABOUT THE AUTHOR

...view details