बिहार

bihar

पटना: रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

By

Published : Dec 24, 2021, 6:54 PM IST

दानापुर में बदमाशों ने रिसॉर्ट मालिक से रंगदारी मांगी (Criminals Demand Extortion from Resort Owner) है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

रिसोर्ट संचालक से मांगी
रिसोर्ट संचालक से मांगी

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में रिसॉर्ट मालिक ( Extortion Sought from Resort Owner in Danapur ) से दस लाख रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पीड़ित रिसॉर्ट मालिक राम विनय गिरी (Resort Owner Ramvinay Giri) ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत कर प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-...तो क्या UP चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे सहनी-मांझी! दोनों के बीच एक घंटे तक हुई बातचीत

जानकारी के अनुसार, दानापुर थाना के आरपीएस मोड़ मंगलम इन्कलेव स्थित मान्य रिसॉर्ट के मालिक रामविनय गिरी से फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में रिसॉर्ट के मालिक ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.

रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग

'अजय कुमार सिंह ने फोन पर एक सप्ताह के अंदर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर नहीं दिया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा सहमा है.'- रामविनय गिरी, रिसॉर्ट मालिक

ये भी पढ़ें-मिलिए सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर से... पढ़ाई के अनोखे अंदाज ने कर दिया फेमस

उन्होंने बताया कि पहले भी अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह और संजय सुमन उर्फ पप्पू सिंह, तीनों ने पिस्तौल की नोक पर कई चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए थे. नकद भी ले चुके हैं. इन तीनों के पिता स्व. मथुरा प्रसाद सिंह और मैं, 2009 में इटकी रोड मेजर कोठी बाजार रांची में होटल खोलने के लिए गए थे. वहां पर मैंने करीब 50 लाख रुपये तक निवेश किया.

मथुरा प्रसाद सिंह को प्रति माह दो लाख किराया देता था. उन्हीं से एग्रीमेंट था. उनके निधन के बाद तीनों भाई मेरे व्यवसाय को दूसरे से बेच दिया. पीड़ित रामविनय गिरी ने बताया कि पिछले 20 दिसंबर को सुधीर सिंह, अजय कुमार सिंह का भतीजा बताते हुए फोन कर अजय कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के नाम पर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया. वहीं, दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-JAP का कांग्रेस में होगा विलय? पप्पू यादव ने बतायी दिल की बात

ये भी पढ़ें-तेजस्वी को मिला मंत्री अशोक चौधरी का जवाब, कहा- 'सिर्फ बेरोजगारी नहीं हम तमाम मुद्दों पर कर रहे काम'

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details