बिहार

bihar

Corona Vaccination : टीका लेकर पटना की काजल ने जीती स्कूटी, 8 घरों में आई स्मार्ट टीवी

By

Published : Dec 5, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 10:22 AM IST

8 से 26 नवंबर के बीच टीके का दूसरा डोज ( Corona Vaccination In Bihar ) लेने वाले लोगों के बीच लकी ड्रॉ में पटना काजल कुमारी को बाइक मिली है. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि द्वितीय पुरस्कार में 8 लोगों को कलर टीवी दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Corona Vaccination Lucky Draw In Patna
Corona Vaccination Lucky Draw In Patna

पटना :कोराना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वालों के लिए पटना जिला प्रशासन ने उपहारों की बौछार योजना शुरू कर दी है. 8 नवंबर से 26 नवंबर के बीच वैक्सीनेशन का दोनों डोज कंप्लीट करने वाले लोगों को लकी ड्रॉ (Corona Vaccination Lucky Draw In Patna ) में शामिल कर लोगों को पुरस्कार दिया गया. ऐसे में शनिवार के दिन राजधानी पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोका में आयोजित कार्यक्रम में पटना जिलाधिकारी ने लकी ड्रॉ के 119 विजेताओं को उनका पुरस्कार भेंट किया. सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 100 लोगों को प्रेशर कुकर भेंट किया गया जबकि तीसरे नंबर पर आए 10 लोगों को सैमसंग का 5G स्मार्टफोन दिया गया. लकी ड्रॉ में दूसरे नंबर पर आए 8 विजेताओं को 32 इंच का एलईडी स्मार्ट टीवी सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें : 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

वहीं पहले स्थान पर आई काजल कुमारी के अभिभावकों को प्रथम पुरस्कार होंडा एक्टिवा स्कूटी सौंपा गया. इस लकी ड्रॉ में 2.62 लाख लोग शामिल हुए. जिन्होंने निर्धारित अवधि के दौरान सेकंड डोज अपना कंप्लीट किया. कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ एसपी विनायक भी मौजूद रहे. प्रथम स्थान पर आई काजल कुमारी की मां रानी देवी ने पुरस्कार लेने के बाद बताया कि उनकी बेटी ने 13 नवंबर को वैक्सीन का दूसरा डोज पाटलिपुत्र पॉलिटेक्निक कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर में लिया था.

पटना डीएम ने निकाला कोरोना लकी ड्रॉ, टीका लगवाने वालों पर इनामों की बरसात

'मेरी बेटी वैक्सीनेशन के बाद वह मुंबई चली गई. फिर कुछ दिनों बाद उनके पास जिला प्रशासन से फोन आया कि वैक्सीन लेने वालों के बीच लकी ड्रॉ निकाला गया, जिसमें उनकी बेटी काजल कुमारी को पहला स्थान आया है. पुरस्कार के रूप में उन्हें होंडा स्कूटी मिलने वाला है. उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उन्हें पहला स्थान आया है. किस्मत की बात है कि उन्हें पहला स्थान आया और स्कूटी मिली है. जरूरी है कि दोनों डोज का वैक्सीनेशन समय पर कंप्लीट करें. वैक्सीनेशन के बाद ही खुद को और परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.':- रानी देवी, काजल की मां
ये भी पढ़ें-Omicron Variant : पहले पढ़ लें... तब हवाई यात्रा करें, पटना एयरपोर्ट पर बदला गया है कोरोना जांच का नियम


वहीं, पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि लकी ड्रॉ का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया कि लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हो और इसका रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की तादाद बढ़ रही है. इस प्रकार का लकी ड्रॉ एक बार फिर से होगा. स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की है कि, 31 दिसंबर तक जो लोग सेकंड डोज का वैक्सीनेशन कंप्लीट करते हैं. वैसे लोगों को भी लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा. नए साल में 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन कंप्लीट करने लोगों को लकी ड्रॉ में शामिल कर ब्लॉक लेवल पर लकी ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना टीकाकरण: 8 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा, सर्वाधिक वैक्सीनेशन वाले 5 राज्यों में हुआ शामिल

'कोरोना की संभावित तीसरे लहर को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी आइसोलेशन सेंटर को इस स्थिति में रखा गया है कि जरूरत पड़ने पर 24 घंटे के अंदर उसे पूरी तरह एक्टिवेट कर दिया जाए. सभी हेल्थ केयर सेंटर पर ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करा ली गई है. तीसरी लहर को लेकर वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया जा रहा है. लोगों से गुजारिश है कि घर से बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और जब बाहर से घर जाएं तो हाथ को अच्छी तरह से साफ करें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे क्योंकि सावधानी ही एकमात्र उपाय है. जिससे तीसरे लहर को प्रदेश में रोक सकते हैं.':- चंद्रेशखर सिंह, पटना डीएम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 5, 2021, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details