बिहार

bihar

कोरोना के नाम पर सत्तापक्ष के नेता बिहार की जनता को डराकर भय का माहौल बना रहे: रंजीता रंजन

By

Published : Jan 11, 2022, 3:07 PM IST

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने कहा है कि सत्तापक्ष के लोग ही आम जनता को कोरोना ( Bihar Corona Update ) के नाम पर डरा रहे हैं और अफरातफरी का माहौल बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ranjeeta ranjan
ranjeeta ranjan

नई दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री कोरोना संक्रमित ( CM Nitish Corona Positive ) पाये गये हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ( Congress National Spokesperson Ranjeeta Ranjan ) ने कहा कि सत्तापक्ष ही आम जनता को कोरोना के नाम पर डरा रहा है. अफरातफरी का माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता पक्ष के ज्यादातर नेता ट्वीट करके और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हैं कि मैं करोना पॉजिटिव हूं.

ये भी पढ़ें- राधा मोहन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई बातें बोलते हैं. जिससे आम जनता को लगता है कि जब यह लोग सुरक्षित नहीं हैं तो हम कैसे सुरक्षित रह पायेंगे. रंजीता ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना किसी को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. 2-3 दिन में रिपोर्ट नेगेटिव आ जा रही है. हल्की बुखार, सर्दी ही लोगों को हो रही है. उन्होंने कहा कि ट्वीट करके कोरोना संक्रमित हूं, इसकी जानकारी सत्तापक्ष के नेता दे रहे हैं लेकिन वैसे भी कई सत्तापक्ष के नेता हैं जिनको हार्ट की बीमारी है, लीवर की समस्या है. वे लोग यह सब बात तो सोशल मीडिया पर देकर जनता को तो नहीं बताते. कोरोना के बारे में ट्वीट करके ही जनता को डरा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हैदराबाद रवाना हुए तेजस्वी, सीएम नीतीश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उठाये सवाल

उन्होंने कहा कि सावधान, सतर्क रहने की जरुरत है. कोरोना के मौजूदा रुप से डरने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा के राज्यों में कई तरह की पाबंदियां लग रही हैं. वीकेंड कर्फ्यू लग रहा है. लॉकडाउन लग सकता है. ऐसी भी बात सामने आ रही है. लॉकडाउन बिलकुल नहीं लगना चाहिए. ज्यादा पाबंदियां की भी जरुरत नहीं है. नहीं तो गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी लोग भूखे मर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. अस्पतालों में बेड, दवा, डॉक्टरों की कमी रहती है. स्वास्थ्य व्यवस्था को बिहार में दुरुस्त करने की जरुरत है. बता दें कि बिहार सहित पूरे देश भर में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में ओमिक्रॉन के भी मामले सामने आए हैं. सीएम नीतीश सहित कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details