बिहार

bihar

संजय पासवान के बयान पर बोले अखिलेश सिंह- जल्द ही BJP से गठबंधन तोड़ देंगे नीतीश कुमार

By

Published : Sep 9, 2019, 8:53 PM IST

अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मिला है नीतीश के नाम पर नहीं. जो स्थिति बन रही है उससे यही लगता है कि नीतीश जल्द बीजेपी से गठबंधन तोड़ देंगे.

अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के नीतीश मॉडल वाले बयान पर सूबे में सियासत जारी है. पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए संजय पासवान के बयान को सही करार दिया है.

अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

'जल्द BJP से गठबंधन तोड़ेंगे नीतीश'
अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मिला है नीतीश के नाम पर नहीं. जो स्थिति बन रही है उससे यही लगता है कि नीतीश जल्द बीजेपी से गठबंधन तोड़ देंगे. नीतीश को कांग्रेस में शामिल किए जाने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस सेक्यूलर पार्टी है, इससे पहले भी जब नीतीश बीजेपी से अलग हुए थे, तब कांग्रेस ने उनकी मदद की थी. अगर वापस ऐसा होता है तो कांग्रेस गठबंधन करने के लिए विचार करेगी.

संजय पासवान ने दिया था बयान
बता दें कि संजय पासवान ने सीएम नीतीश पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल नहीं अब नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलते हैं, नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए, मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़ देना चाहिए. पासवान ने कहा था कि नीतीश को डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.

Intro:नीतीश पर संजय पासवान के बयान पर बोले अखिलेश सिंह- जल्द नीतीश बीजेपी से गठबंधन तोड़ेंगे

नयी दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर बहुत ही बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल नहीं अब नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलते हैं, नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए, मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़ देना चाहिए, डिप्टी सीएम सुशील मोदी वह मुख्यमंत्री बना दें


Body:वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संजय पासवान ने सही बयान दिया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मिला है नीतीश के नाम पर नहीं, जो स्थिति बन रही है उससे यही लग रहा है कि नीतीश जल्द बीजेपी से गठबंधन तोड़ देंगे

अखिलेश सिंह ने कहा कि जब नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हुए थे तो कांग्रेस ने उनकी मदद की थी, कांग्रेस उनके साथ थी, अगर नीतीश कुमार बीजेपी से फिर अलग होंगे तो कांग्रेस गठबंधन करने के लिए विचार करेगी


Conclusion:वहीं संजय पासवान के बयान पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है. जेडीयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार को और जदयू को किसी के नसीहत की जरूरत नहीं है, बिहार की जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के साथ था, है और रहेगा और बिहार में एनडीए का चेहरा वही रहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details