बिहार

bihar

CM नीतीश ने अटल पथ और निर्माणाधीन JP गंगा पथ का किया निरीक्षण

By

Published : May 1, 2022, 10:44 PM IST

Updated : May 1, 2022, 10:57 PM IST

सीएम ने अधिकारियों को दिए कई अहम निर्देश

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ का निरीक्षण (CM Visit JP Ganga Path Under Construction in Patna) किया. और अधिकारियों के कई अहम निर्देश दिए. इस मौके पर उनके साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ सहित कई अधिकारी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना:राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अटल पथ एवं निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कराये जा रहे जेपी गंगा पथ के निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली और कार्य को तेजी से पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अटल पथ फेज-2 के निर्माण कार्य को भी जल्द पूर्ण करने निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS of Road Construction Department Pratyaya Amrit) प्रत्यय अमृत ने जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्यों एवं पथ के विभिन्न एलाइनमेंट की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.. कहीं 2024-25 की तो नहीं है तैयारी!

CM ने निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के सामने जेपी गंगा पथ पर रूककर वहां के लिंक पथ के निर्माण कार्यों की जानकारी ली और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- 'जेपी गंगा पथ के विभिन्न एलाइनमेंट के माध्यम से अशोक राजपथ से जुड़ने से शहर से भी लोगों का आवागमन आसान होगा.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल पथ का लिया जायजा:मुख्यमंत्री ने दीघा के पास रूककर अटल पथ और जेपी सेतु से जेपी गंगा पथ के कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली और इसे बेहतर प्रारूप में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. 'इन पथों का जेपी गंगा पथ से जुड़ने से कई रुटों के लोगों के लिए आवागमन और सुगम होगा. पटना से बाहर आने-जाने वाले लोगों का भी सम्पर्क और सुलभ हो जायेगा.'- नीतीश कुमार, सीएम

सीएम के साथ कई अधिकारी थे मौजूद:मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेपी गंगा पथ के अगले फेज के भी कार्य योजना बनायें. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक संदीप पुद्गलकट्टी और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-पथ निर्माण मंत्री ने जेपी सेतु गंगा पाथवे का किया निरीक्षण, बोले- दिसंबर तक पूरा हो जाएगा काम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :May 1, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details