बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री नीतीश ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने पर दी बधाई और शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई (CM Nitish Kumar Congratulates Jagdeep Dhankhar) दी है. NDA उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने वाइस प्रेसिडेंट चुनाव में 528 वोट हासिल किए और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को पराजित किया. उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं सहित विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Aug 6, 2022, 10:23 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने (Jagdeep Dhankhar Becoming Vice President) पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर 528 वोट हासिल किए और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को पराजित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाने धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी धनखड़ को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान के जगदीप धनखड़ बने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार...राजनीति से वकालत तक रखते हैं खास पहचान

जगदीप धनखड़ बने उपराष्ट्रपति :लोकसभा महासचिव उत्पल के सिंहने चुनाव नतीजों का एलान किया. उन्होंने कहा कि 'एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की. विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले, जबकि 15 मत अवैध करार दिए गए.' लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि 'राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों वाले 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपने मत डाले. कुल 92.94 प्रतिशत मतदान हुआ.'

गृहमंत्री ने उपराष्ट्रपति को दी बधाई :गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा कि- 'किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.'वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी. राजनाथ ने ट्वीट किया 'उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी. मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण वीपी और आरएस अध्यक्ष बनेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details