बिहार

bihar

Tokyo Olympics: CM नीतीश ने दी विवेक सागर को बधाई, कहा- 'आपके दृढ़ संकल्प ने दिलाई जीत'

By

Published : Aug 6, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 3:59 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (Vivek Sagar Prasad) को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Hockey Player Vivek Sagar Prasad
Hockey Player Vivek Sagar Prasad

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (Hockey Player Vivek Sagar Prasad) को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020(Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने वाले विवेक सागर को सीएम ने बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

यह भी पढ़ें-Tokyo Olympics: CM नीतीश ने बॉक्सर लवलीना को दी बधाई, बोले- 'आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व'

सीएम ने विवेक सागर को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हॉक के प्रति उनके जुनून और ढृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. विवेक सागर प्रसाद मूल रूप से बिहार के सिवान जिला स्थित रघुनाथपुर प्रखंड के कन्हौली ग्राम के निवासी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरा बिहार गौरान्वित है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेशवासियों का दिल जीता है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और बिहार सहित भारत का नाम रौशन करते रहें ऐसी मेरी कामना है.

बता दें कि इंडियन टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ब्रांज मेडल जीता है. 1980 में मास्को ओलंपिक के बाद भारत ने 2021 में ब्रांच मेडल जीतने में सफलता हासिल की है. इस जीत में विवेक सागर ने भी अहम भूमिका निभाई है. विवेक ने अर्जेंटीना के खिलाफ 58वें मिनट पर गोल दागकर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें-Tokyo Olympics: CM नीतीश ने PV पीवी सिंधु को दी बधाई, बोले- 'इस उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित'

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पहलवान रवि को पदक जीतने के लिए बधाई दी

Last Updated : Aug 6, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details