पटना: बिहार की कानून व्यवस्था (Bihar law and order) को लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) राज्य सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने जदयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड (JDU Deepak Mehta murder case) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरा. दीपक मेहता के घर पहुंचे चिराग पासवान ने उनके परिजनों को सांत्वना दी. वे मृतक दीपक के भाई सूरज मेहता व पत्नी शिल्पी मेहता समेत अन्य परिजनों से मिले और गिरती विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया.
ये भी पढ़ें:'जनता ने JDU को तीसरे नंबर की पार्टी बना दी, ये तो MLC चुनाव नतीजों में भी दिखा'
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से जो सत्ताधारी दल कार्यकर्ता के हैं, उनके मन में भी भय होगा. मैं इसे राजनीतिक विषय नहीं बनाना चाहता लेकिन यह हकीकत है. आपकी सरकार अपने ही लोगों का संरक्षण नहीं कर पा रही है. इस पार्टी के मुखिया राज्य सरकार के भी प्रमुख हैं. सरकार यदि उस पार्टी के नेताओं और उनके परिजनों के मन में सुरक्षा का भाव नहीं दे पा रही है तो यह चिंता का विषय है.
जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मुख्यमंत्री के लिए खड़े रहते हैं, पर आज जब उनका दुखद निधन हुआ तो मुख्यमंत्री और उनकी सरकार सहारा बनने के बजाय न्याय पाने में रोड़े डालने का काम कर रही है. चिराग ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिससे परिवार को भरोसा हो और हम लोगों को भी भरोसा हो कि कम से कम न्याय तो मिलेगा. नहीं तो ऐसे ही लीपापोती कर किसी माथे पर दोष मढ़कर फाइल बंद कर दी जायेगी.