बिहार

bihar

BPSC LDC PT Exam 2022 date : बीपीएससी अभ्यर्थी ध्यान दें, 26 फरवरी को होगी BPSC LDC की PT परीक्षा

By

Published : Feb 5, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 2:25 PM IST

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. इस संबंध में बीपीएससी की वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

bpsc
bpsc

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) परीक्षा (BPSC LDC Exam 2022) की तिथि में परिवर्तन कर दिया है. पहले यह परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित थी लेकिन इसे एक दिन पहले, 26 फरवरी को ही आयोजित (BPSC LDC PT Exam 2022 date) करने की घोषणा बिहार लोक सेवा आयोग ने की है.

बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को एलडीसी पद के लिए पीटी परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:15 तक पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, भोजपुर, सारण और नालंदा जिला मुख्यालय में आयोजित होगी. कुल 10 पदों के लिए बीपीएससी वाली परीक्षा का आयोजन कर रहा है.

ये भी पढ़ें:BPSC ने जारी की नई तारीख.. 30 अप्रैल को 67वीं प्री-परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों के आवेदन किसी वजह से रिजेक्ट किए गए हैं, वह पर्याप्त साक्ष्य के साथ 15 फरवरी तक अपनी आपत्ति आयोग के ई मेल bpscpat-bih@nic.in पर दर्ज करा सकते हैं. 15 फरवरी के बाद प्राप्त आपत्तियों पर आयोग विचार नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबरः 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़कर 794

इधर बीपीएससी ने 67 वीं सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर सीट बनाए जाने की जानकारी दी है. मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अधीक्षक मद्य निषेध एवं अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के 4 पद मिलाकर बीपीएससी में कुल पदों की संख्या अब 802 हो गई है. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को संभावित है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 5, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details