बिहार

bihar

BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्र की उपलब्धियों का बखान, विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत

By

Published : Nov 25, 2021, 8:28 AM IST

BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न
BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न

पटना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए तो केंद्र की उपलब्धियों की भी सराहना हुई. भाजपा कोटे के मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का लेखा-जोखा पेश किया.

पटना:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति के एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में बिहार भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं (All Senior Leaders of Bihar BJP) ने हिस्सा लिया. बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ता जिलों के पार्टी दफ्तर से वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, नागेंद्र नाथ और भिखूभाई दलसानिया कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट में सुनवाई: लोमस और याज्ञवल्क्य पहाड़ियों के खनन पर रोक जारी रखने का आदेश
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की भी सराहना की गई. प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर है और हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि- 'भारत 11वीं शताब्दी के बाद पुनः अपनी गरिमा स्थापित कर रहा है. विगत महीने एक तिमाही में 100 बिलियन से ज्यादा राशि की वस्तुएं निर्यात की गई है जो आजादी के बाद पहली बार हुई है. जिस मोबाइल उपक्रम में चीन का कोई सानी नहीं था आज हम यह जानकर गौरवान्वित होंगे कि भारत दुनिया में मोबाइल असेंबलिंग के क्षेत्र में दूसरे नंबर पर है. यह क्षेत्र वर्ष 2026 में 91 बिलियन डॉलर का हो जाएगा.'

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न

ये भी पढ़ें-पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, मंगलवार देर शाम घर से निकली थी रिमझिम
संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के अंतर्गत देशभर के स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है. राज्य के सभी 38 जिलों में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित की जा रही है. 5000 करोड़ रुपए की लागत से पीएमसीएच को अपग्रेड किया जा रहा है. विगत 15 वर्षों में हमने 22,000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाई है. केंद्रीय बजट में बिहार में हाई-वे निर्माण पर विशेष बल दिया गया है.

बिहार को लगभग 5000 करोड़ से ज्यादा की राशि भारतमाला परियोजना के तहत मिलेगी. लगातार 15 महीनों तक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीडीएस के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराया गया जिसके लिए एफसीआई ने 600 लाख मैट्रिक टन अनाज का भंडारण तथा निस्तारण किया जो अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री जी ने वापस लेने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी प्रतिबद्धता से किसानों के लिए काम किया है. किसान सम्मान योजना के माध्यम से देश के आठ करोड़ से ज्यादा किसानों को 6000 रुपये की सहायता राशि दी गई. किसानों को सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध कराकर एवं खाद पर 140% की सब्सिडी देकर कृषि कार्य को सुलभ बनाया गया.

ये भी पढ़ें-मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा 12 कांग्रेसी विधायकों के साथ TMC में शामिल

ये भी पढ़ें-बिहार में 97% घरों तक पहुंचा 'हर घर नल का जल', लेकिन पानी में आर्सेनिक बना रहा बीमार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details